Close

लड्डू बाइट: खसखस वाले चूरमा लड्डू (Ladoo Bite: Khaskhas Wale Churma Ladoo)

मीठा खाने का मन करें तो बाजार से लाने की बजाय अब घर पर ही बनाए स्वाद हुए सेहत से भरपूर खसखस वाले चूरमा लड्डू-

सामग्री:

  • 2 कप गेहूं का आटा (दरदरा पिसा हुआ)
  • 300 ग्राम घी (मोयन के लिए)
  • तलने के लिए घी
  • आधा कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • गरम पानी आवश्यकतानुसार
  • आधा टेबलस्पून खसखस
  • 1/4-1/4 टीस्पून इलायची पाउडर और जायफल पाउडर

विधि:

  • गेहूं के आटे में घी और गुनगुना पानी मिलाकर कड़क आटा गूंध लें.
  • फिर बड़े-बड़े बॉल्स बना लें. कड़ाही में घी गरम करके आटे के बॉल्स को सुनहरा होने तक तल लें.
  • ठंडा होने पर मिक्सर में बारीक़ पीस लें. एक पैन में 1 टीस्पून घी गरम करके गुड़ पिघलाएं. पिसा हुआ आटा, इलायची पाउडर और जायफल पाउडर मिलाकर लड्डू बना लें. खसखस में लपेटकर सर्व करें.

Share this article