लेडी ‘दंगल’ साक्षी तंवर को रुलाया एकता कपूर ने (Lady Dangal Sakshi Tanwar Gets Emotional When Ekta Kapoor Praises Her)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
साक्षी तंवर को छोटे पर्दे पर तो आपने कई बार रोते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार उन्हें एकता कपूर ने रुलाया है. जी हां, एकता कपूर ने फिल्म 'दंगल' का ट्रेलर देखने के बाद साक्षी तंवर को मैसेज किया, "म्हारी हीरोइन हीरो से कम है के!" एकता कपूर के इस कॉम्प्लिमेंट से साक्षी इतनी इमोशनल हो गईं कि उनके आंसू निकल आए. साक्षी कहती हैं कि मेरे लिए ये काफी इमोशनल मोमेंट बन गया था. दरअसल, एकता कपूर साक्षी तंवर की अच्छी फ्रेंड हैं, साक्षी ने एकता कपूर के कई सीरियल्स में काम किया है इसलिए अपनी खास फ्रेंड के स्पेशल कमेंट पर साक्षी इमोशनल हो गईं और उनके आंसू निकल आए. फिल्म दंगल के पोस्टर पर भी "म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के!" यही डायलॉग है, उस पर एकता कपूर का साक्षी को ऐसा ही कॉम्प्लिमेंट देना बेशक साक्षी तंवर के लिए बहुत ख़ुशी की बात है.
बता दें कि साक्षी तंवर को फिल्म 'दंगल' से बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग दिखाने का पहला मौका मिला है. फिल्म 'दंगल' में साक्षी तंवर आमिर ख़ान की बीवी दया कौर का किरदार निभा रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि खुद आमिर खान ने इस रोल के लिए साक्षी का नाम सजेस्ट किया था. आमिर की मम्मी टीवी सीरियल्स देखती हैं और साक्षी की ऐक्टिंग उन्हें बहुत पसंद है. आमिर खान की मां ने ही आमिर से कहा था कि वो साक्षी तंवर को इस फिल्म में चांस दें. आमिर की मां ही नहीं, खुद आमिर खान भी साक्षी तंवर की एक्टिंग से खासे प्रभावित हैं.