नवरात्रि (Navratri) में दुर्गा पूजा (Durga Pooja) के साथ-साथ गरबा डांस (Garba Dance) का भी बहुत महत्व है. नवरात्रि में गरबा डांस का ख़ासकर युवा बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं और नवरात्रि शुरू होते ही सज-धजकर गरबा डांस के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंच जाते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो चाहकर भी गरबा डांस नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें डांस नहीं आता. उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं वो ग़लत डांस न करें और लोग उनका मज़ाक न उड़ाएं, इस कारण वो चाहकर भी डांस नहीं कर पाते.
यदि आपको भी गरबा डांस नहीं आता, लेकिन आपकी इच्छा होती है कि आप भी डांस करें, तो अब आपको शर्माने या हिचकिचाने की कोई ज़रूरत नहीं है. डांस गुरु करन जोधानी आपको सिखा रहे हैं गरबा डांस के आसान टिप्स. गरबा डांस के ये टिप्स कोई भी आसानी से सीख सकता है और कहीं पर भी, किसी भी समय आसानी से गरबा डांस कर सकता है. आप भी सीखिए डांस गुरु करन जोधानी से गरबा डांस के आसान टिप्स और इस नवरात्रि में खुलकर कीजिए गरबा डांस. हैप्पी नवरात्रि!