अंबानी परिवार ने होली की पार्टी अपने घर पर रखी थी. इस पार्टी में चार चांद लगाया प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और कैटरीना कैफ ने. तीनों ने ख़ूब जमकर होली खेली. नियांका तो ख़ासतौर पर होली मनाने के लिए ही भारत आए हैं. प्रियंका ने कहा कि शादी के बाद यह उनकी निक के साथ भारत में पहली होली है. वे इसका जमकर लुत्फ़ उठा रही हैं.
निक जोनस को भी भारत ख़ूब रास आ रहा है. उन्हें यहां की हर चीज़ लुभाती है. उन्होंने भी होली की तस्वीरें शेयर की. साथ ख़ूब एंजॉय किया कहा.
कैटरीना कैफ की तो बात ही निराली है. वे जहां जाती हैं छा जाती हैं. उन्होंने प्रियंका-निक के साथ जमकर होली खेली. तीनों ने ख़ूब मस्ती की. ये हम नहीं कह रहे होली की उनकी तस्वीरें बयां कर रही हैं.