Close

हैप्पी होली: अंबानी परिवार की होली पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और कैटरीना कैफ की धूम… (Let’s Play Holi: Priyanka Chopra, Nick Jonas And Katrina Kaif Enjoying Ambani Family Holi Party…)

अंबानी परिवार ने होली की पार्टी अपने घर पर रखी थी. इस पार्टी में चार चांद लगाया प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और कैटरीना कैफ ने. तीनों ने ख़ूब जमकर होली खेली. नियांका तो ख़ासतौर पर होली मनाने के लिए ही भारत आए हैं. प्रियंका ने कहा कि शादी के बाद यह उनकी निक के साथ भारत में पहली होली है. वे इसका जमकर लुत्फ़ उठा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/B9bK1xlpoh_/

निक जोनस को भी भारत ख़ूब रास आ रहा है. उन्हें यहां की हर चीज़ लुभाती है. उन्होंने भी होली की तस्वीरें शेयर की. साथ ख़ूब एंजॉय किया कहा.

https://www.instagram.com/p/B9Zt2cEHhO9/
https://www.instagram.com/p/B9bT8JwF9Pp/

कैटरीना कैफ की तो बात ही निराली है. वे जहां जाती हैं छा जाती हैं. उन्होंने प्रियंका-निक के साथ जमकर होली खेली. तीनों ने ख़ूब मस्ती की. ये हम नहीं कह रहे होली की उनकी तस्वीरें बयां कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/B9a0aPchdEc/

https://www.instagram.com/p/B9ZuIcIH2tC/

यह भी पढ़े: #HBD: जन्मदिन को ज़िंदादिली अंदाज़ में मनाना कोई अनुपम खेर से सीखे… जन्मदिन मुबारक हो!… (Celebrate The Birthday In A Fun Way, Learn From Anupam Kher… Happy Birthday!…)

Share this article