- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
#HBD: जन्मदिन को ज़िंदादिली...
Home » #HBD: जन्मदिन को ज़िंदादिली...
#HBD: जन्मदिन को ज़िंदादिली अंदाज़ में मनाना कोई अनुपम खेर से सीखे… जन्मदिन मुबारक हो!… (Celebrate The Birthday In A Fun Way, Learn From Anupam Kher… Happy Birthday!…)

आज अनुपम खेर का जन्मदिन है और उसे उन्होंने अपने तरी़के से यादगार बना दिया. उनकी कई ख़ासियत है- अपने मज़ाक, चुटकुलों, कभी दार्शनिक, तो कभी शायराना अंदाज़, ज्वलंत विषयों पर अपनी बेबाक़ राय, हर मुद्दे पर निष्पक्ष व बेखौफ़ कहना, मां के प्रति समर्पण, एक आदर्श बेटे, पति, पिता, भाई, दोस्त और सहयोगी ये तमाम ख़ूबियां समेटे हुए हैं.
हर कोई उन्हें प्यार करता है. आज अपने जन्मदिन भी उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में हॉलीवुड के स्टार रॉबर्ट डिनिरो के साथ मनाया. पिछले तीन साल से वे इस दिग्गज अभिनेता के साथ अपना बर्थडे मना रहे हैं. इससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने शेयर किया. साथ ही ख़ुशी प्रकट की कि रॉबर्ट ने उनके लंच इन्वाइट को स्वीकारा. साथ ही इस पर उन्होंने मज़ाक में यह भी कहा कि इसको कहते हैं कुछ भी हो सकता है बाप!…
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
उन्होंने अपने जन्मदिन पर उन सभी लोगों को धन्यवाद और शुक्रिया भी कहा जिनकी वजह से वे हैं और उनकी अस्तित्व खिल रहा है. उन्होंने अपने माता-पिता, ग्रैंड पैरेंट्स, परिवार, दोस्त, सहयोगियों, फिल्म इंडस्ट्री, लोग, प्रशंसक हर एक को थैंक्स कहा. बकौल अनुपमजी के उनके जीवन को सजाने-संवारने में हरेक का सहयोग रहा है.
मां के प्रति उनका प्यार-दुलार तो जगज़ाहिर है, तभी उनकी मां दुलारीजी को जो उन्होंने दुलारी रॉक्स नाम दिया है हर किसी को लुभाता है. इस नाम से वे इस कदर मशहूर हुई हैं कि पूछो मत. यदि बहुत दिनों तक अनुपम खेर मां से जुड़ा कोई वीडियो, संदेश नहीं शेयर करते हैं, तो उनके फैन्स सवाल करने लग जाते हैं. कहां हैं हमारी दुलारी रॉक्स. सच ऐसा होनहार बेटा हर मां को मिले, जिन्होंने अपने साथ-साथ मां को भी वर्ल्ड फेमस कर दिया. तभी तो उनकी मां उन्हें प्यार, दुलार, दुआएं देती नहीं थकतीं.
It is my birthday today!! 7th March. A day to celebrate by thanking some important people of my life. You can wish me too. Jai Ho!! 🙏😎😍 #HappyBirthdayToMe pic.twitter.com/7KmytaHege
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 6, 2020
अनुपमजी के प्रशंसक, दोस्तों व फिल्मी हस्तियों की बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है. जहां अभिषेक बच्चन ने महाराज… कहकर उन्हें आस्मां पर बैठा दिया, वहीं नीतू सिंह ने भी दिलचस्प तरी़के से बधाई दी. वैसे अनुपम दूसरों की छोड़ों ख़ुद के बर्थडे पर भी पहेली बूझाने से बाज नहीं आते. उन्होंने सभी को धन्यवाद देने के बाद अपनी उम्र को लेकर कहा कि पिछले तीस साल से वे अपना पैंतीसवां जन्मदिन मना रहे हैं, अब आप उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाएं. हैं ना एक शानदार शख़्स का जानदार स्टाइल.
Nothing can be more magical for an actor than to be able to spend quality time on your birthday with the #GodOfActing #RobertDeNiro third year in a row. I am humbled that Mr. De Niro accepted my lunch invitation. It was magnificent. इसको कहते है ‘कुछ भी हो सकता है’ का बाप।🙏😍😎 pic.twitter.com/wUHEUjffAu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 7, 2020
वे अपने कॉमेडी अंदाज़ के लिए भी ख़ूब जाने जाते हैं. आज उनके जन्मदिन पर उनकी कुछ दिलचस्प व मज़ेदार वीडियो शेयर करते हैं. मेरी सहेली की तरफ़ से उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! वे यूं ही हंसते-मुस्कुराते रहें, ज़िंदादिली से ज़िंदगी जीते रहें.
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
Mom sent me a video message after recieving #DecadeStar2020Award on my behalf. She was nervous initially. Thank you #DadasahebPhalkeInternationalFilmFestival for making my mother feel so proud of me. But don't miss the "मुझे क्या पता” line. She is hilarious.🤓😂🤣😍 #DulariRocks pic.twitter.com/skyR3WwOyN
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 22, 2020
Thank you Dadasaheb Phalke International Film Festival for honouring me with #DecadeStar2020 award. My thanks to all those who have been a part of this wonderful journey of min. I’m unable to attend in person as I am in New York. Congratulations to all winners. Jai hind! 🙏😍🇮🇳 pic.twitter.com/azs7qkiJLi
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 20, 2020
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on