हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं. फेस्टिवल में शामिल हुई एक्ट्रेस ने अपने स्टनिंग लुक्स से सभी का दिल चुरा लिया. एक्ट्रेस ने अपने सस्टनिंग लुक्स की फोटोज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
गॉर्जियस लुक वाली इन फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- स्माइल, स्पार्क, सऊदी.
एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट लुक वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. कमेंट सेक्शन पर फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी आलिया के लुक पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आलिया भट्ट की मम्मी और वेटेरन एक्ट्रेस सोनी राजदान ने आलिया के इन स्टनिंग लुक्स पर हार्ट और फायर वाले इमोजी सेंड किये हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट बीते रात रेड कारपेट पर वॉक करती हुई नज़र आईं थीं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फेस्टिवल के ऑफिसियल इंस्ट्राग्राम पेज पर शेयर की गई हैं.
फैंस ने भी आलिया भट्ट के स्टनिंग लुक की प्रशंसा करते हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए उन्हें सो प्रीटी, आइकोनिक ब्यूटी, ब्यूटीफुल लिखा जबकि कुछ फैंस ने उनके ड्रेसिंग सेंस की दिल खोलकर तारीफ की हैं.
फिल्म फेस्टिवल के दौरान आलिया भट्ट के स्टनिंग लुक्स को फिल्म मेकर रिया कपूर ने स्टाइल किया.
आलिया भट्ट रेड सी फिल्म फेस्टिवल में नज़र आईं. पिंक फ्लोरल के.सिल्वर गाउन में नज़र आईं आलिया भट्ट ने फेस्टिवल ली सारी लाइम लाइट चुरा ली.
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई आलिया भट्ट का सेकंड लुक सीक्विन्ड बेज गाउन में था.