Close

‘ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार्स..’ पर लियाना चौधरी ने कभी किया डांस, तो कभी गायत्री मंत्र पर हाथ जोड़े आईं नजर, देबिना- गुरमीत की लाडली का नया वीडियो है बेहद क्यूट (Liana Chaudhary Dances On Kids Rhyms, Is Seen With Folded Hands Chanting Gayatri Mantra, Debina’s Daughter Is Winning Hearts In New Video)

टेलीविजन के फेमस कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) जब से दो प्यारी सी बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविषा (Divisha Chaudhary) के पैरेंट्स बने हैं तब से उनकी पूरी दुनिया उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती रहती है. खासकर मॉम देबिना बनर्जी ने तो अपना पूरा समय बेटियों की बेहतरीन परवरिश के लिए डिवोट कर दिया है. लियाना और दिविषा हैं भी इतनी क्यूट कि अभी से दोनों सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं और अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर प्यार बंटोरती रहती हैं. 

देबिना का यूट्यूब चैनल देबिना डिकोड (Debina Decode) तो पॉपुलर है ही, उनकी दोनों बेटियों के यूट्यूब चैनल पर भी वो रेगुलर व्लाग पोस्ट करती रहती हैं. देबिना ने लियाना का एक नया वीडियो यूट्यूब चैनल (Liana and Divisha Official) पर पोस्ट किया है, जिसमें लियाना इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी क्यूटनेस पर इंटरनेट यूजर्स दिल हार रहे हैं.

इस नए वीडियो में देबिना ने अपनी आवाज में ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार और गायत्री मंत्र गाया है और उनकी लिटिल प्रिंसेस ने उस पर बेहद क्यूट परफॉर्मेंस दी है. लियाना कभी कमर मटकाती नजर आ रही हैं, तो कभी लिटिल के बीच खुशी से झूमती नजर आ रही हैं. कभी तारे स्टार्स तोड़कर खाती दिख रही हैं तो कभी बादलों पर सोती बेहद क्यूट लग रही हैं.

इसके अलावा देबिना ने गायत्री मंत्र भी गाया है. और जैसे ही वो गायत्री मंत्र बोलना शुरू करती हैं, लियाना (Liana's reaction on Gayatri Mantra) हाथ जोड़कर खड़ी हो जाती हैं और गायत्री मां को प्रणाम करती हैं. लियाना को इस तरह श्रद्धा भाव में डूबा देखकर नेटीजंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं. देबिना ने जिस तरह से बेटी को संस्कार दिए हैं, उसके लिए यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. 

हालांकि लोग वीडियो में दिविषा को मिस भी कर रहे हैं. लेकिन लोग वीडियो पर कमेंट करके भर भर कर देबिना और लियाना की तारीफ कर रहे हैं. देबिना ने ये वीडियो खास बच्चों के लिए बनाया है, लेकिन ये बच्चों ही नहीं बड़ों को भी बेहद पसंद आ रहा है.

Share this article