Link Copied
बर्थडे स्पेशल- इन 8 अभिनेत्रियों संग इश्क लड़ा चुके हैं शाहिद कपूर ! (Love Affairs of Actor Shahid Kapoor)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी आनेवाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी करके पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई लौट चुके हैं. 25 फरवरी 1981 को मायानगरी मुंबई में जन्में शाहिद कपूर ने वैसे तो अपने करियर की शुरूआत म्यूज़िक वीडियो और विज्ञापन के ज़रिए की थी, लेकिन साल 2003 में उन्होंने फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
अपनी पहली ही फिल्म के लिए फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड जीतनेवाले शाहिद फिल्मी करियर से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहें. तो चलिए शाहिद के बर्थडे के इस खास मौके पर हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिनके साथ अफेयर को लेकर शाहिद लाइमलाइट में बने रहे.
1- ऋषिता भट्ट
अभिनेत्री ऋषिता भट्ट और शाहिद कपूर ने आर्यन की म्यूजिक वीडियो 'आंखों में तेरा ही चेहरा' के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. लेकिन इनका रिश्ता कुछ ही दिनों का मेहमान निकला और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
2- अमृिता राव
शाहिद कपूर का नाम अमृता राव के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों ने फिल्म 'इश्क विश्क' से डेब्यू किया था. इस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सुनने को मिली थी. दोनों की यह जोड़ी फिल्म विवाह में भी नज़र आ चुकी है और इनकी केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.
3- करीना कपूर
करीना कपूर और शाहिद कपूर लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार भी किया, जिसे देखकर लगा कि शाहिद और करीना जल्द ही शादी कर लेगें लेकिन जल्द ही इन दोनों की राहें भी जुदा हो गई. आलम तो यह है कि ये दोनों अब एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं.
4- प्रियंका चोपड़ा
करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद वो काफी अपसेट रहने लगे थे और इस दौरान प्रियंका ने उनके टूटे दिल को सहारा दिया. फिल्म 'कमीने' के बाद से शाहिद और प्रियंका एक-दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि आगे चलकर काम से काम रखनेवाली प्रियंका ने शाहिद से किनारा कर लिया.
5- विद्या बालन
शाहिद कपूर का नाम विद्या बालन के साथ भी जुड़ चुका है. बता दें कि साल 2008 में आई फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ के वक्त विद्या बालन और शाहिद कपूर के लिंक अप की खबरें आई थीं.
6- सोनाक्षी सिन्हा
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी इश्क लड़ाने को लेकर शाहिद सुर्खियां बटोर चुके हैं. कहा जाता है कि सोनाक्षी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए शाहिद उन्हें अपने साथ लॉन्ग ड्राइव पर लेकर गए थे. लेकिन सोनाक्षी के साथ भी शाहिद का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका.
7- जैकलीन फर्नांडिस
शाहिद का नाम जैकलीन के साथ उस वक्त जुड़ा जब देर रात दोनों मुंबई के एक रेस्टॉरेंट में डिनर पर जाते दिखे. हालांकि मीडिया को देखते ही जैकलीन ने अपना चेहरा छुपाने की काफी कोशिश की लेकिन उनका चेहरा कैमरे में कैद हो ही गया था. खैर दोनों के अफेयर की खबरों में कितनी सच्चाई थी इसे कोई नहीं जानता.
8- सानिया मिर्ज़ा
टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा के साथ भी शाहिद अपने अफेयर्स को लेकर लाइम लाइट में आ चुके हैं. हालांकि दोनों की लव स्टोरी साल 2008 में शुरु हुई थी और उसी साल खत्म भी हो गई. दोनों को कई बार कई जगहों पर एक साथ देखा गया था.
यह भी पढ़ें: दीपिका और शोएब का हुआ निकाह, किया एक-दूजे को कुबूल !
[amazon_link asins='B01N19WAMH,B077TXWKMT,B0796SFXBD,B078M2XWXS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='7118dc64-1868-11e8-b92c-17f9b32c3f7b'][amazon_link asins='B01N19WAMH,B077TXWKMT,B0796SFXBD,B078M2XWXS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='71f5f59d-1868-11e8-868c-f7bbbbbfeb60']