- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
दीपिका और शोएब का हुआ निकाह...
Home » दीपिका और शोएब का हुआ निकाह...
दीपिका और शोएब का हुआ निकाह, किया एक-दूजे को कुबूल ! ( beautiful pics of Deepika kakkar and Shoaib Ibrahim’s nikaah)

छोटे पर्दे की मशहूर सिमर यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अब रियल लाइफ कपल बन चुके हैं. शोएका के नाम से मशहूर दीपिका और शोएब का निकाह हो गया है. दोनों का निकाह भोपाल में करीबी रिश्तेदारों और परिवार वालों की मौजूदगी में हुआ है. एक तरह जहां दुल्हन दीपिका गुलाबी रंग के जोड़े में सज़ी हुई नज़र आईं तो वहीं शोएब शेरवानी और सेहरे में दिखे. निकाह के बाद अब यह जोड़ी मुंबई में 26 फरवरी को अपने दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी देनेवाली है.
बता दें कि इन दोनों की शादी बॉलीवुड स्टाइल में हुई है. प्री-वेडिंग शूट में इस जोड़ी का फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ वाला दिलकश अंदाज़ देखने को मिला. फिर मेहंदी, हल्दी और संगीत में भी दीपिका और शोएब का फिल्मी अंदाज़ नज़र आया. इस जोड़ी पर अपनी शादी का फीवर इस कदर चढ़ा कि अपनी शादी की सारी रस्मों दोनों ने खूब एन्जॉय किया.
हालांकि छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने से पहले दीपिका ने एक एयरहोस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी और शोएब से पहले दीपिका पायलट रौनक सैमसन की दुल्हनियां बन चुकी हैं, लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. शोएब और दीपिका की मुलाकात सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
यह भी पढ़ें: संगीत के जश्न में मस्त हुए दीपिका और शोएब, जमकर लगाए ठुमके !