Close

शादी की तैयारियों से पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहुंचे अमृतसर, गोल्डन टेंपल में मत्था टेक लवबर्ड ने लगाई अरदास, वायरल हुई तस्वीरें (Love Birds Parineeti Chopra And Raghav Chadha Pray At Golden Temple Ahead Of Wedding Preparations)

हाल ही में लवबर्ड्स परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी से पहले अमृतसर के गोल्डन टैंपल पहुंचे. माथा टेक कपल ने अरदास लगाई और अब लवबर्ड्स के गोल्डन टैंपल विजिट की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सूत्रों से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इसी साल के अंत में शादी करने वाले हैं. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज सुबह अपने मंगेतर और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ अमृतसर के गोल्डन टैंपल पहुंची.

गोल्डन टैंपल के विजिट के दौरान लवबर्ड्स वाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करता हुआ और मंदिर के प्रागण में हाथ जोड़कर चलते हुए दिखाई दिया.

दर्शन करने के लिए गोल्डन टेंपल पहुंची एक्ट्रेस  इस दौरान वाइट कुरता-सलवार पहने हुए और सिर पर दुपट्टा रखती हुई नज़र आईं.

जबकि उनके मंगेतर राघव चड्ढा वाइट कलर का कुरता पायजामा और ग्रे कलर की नेहरू जैकेट पहने हुए नज़र आए.

मंदिर के प्रागण में राघव ऑरेंज कलर के कपडे से अपने सिर को कवर करते हुए दिखाई दिए.

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेका और दर्शन किए.

यहाँ आने से पहले लव बर्ड्स को अमृतसर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

फोटोज में लवबर्ड्स को एकसाथ देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं.

Share this article