Close

लंच बॉक्स आइडिया: स्पाइसी पनीर भुरजी पाव सैंडविच (Lunch Box Idea: Spicy Paneer Bhurji Pav Sandwich)

बच्चों को लंच बॉक्स में कुछ स्पेशल देना चाहते हैं हैं स्पाइसी पनीर भुरजी पाव सैंडविच दें. हेल्दी और टेस्टी होने के लिए साथ-साथ बनाने में भी आसान है-

सामग्री:

  • 2 कप पनीर (मैश किया हुआ)
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1-1 प्याज़, टमाटर और हरी मिर्च, थोड़ा-सा हरा धनिया (चारों बारीक़ कटे हुए)
  • 1/4-1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 4 पाव
  • बटर आवश्कयतानुसार.

    विधि:
  • पैन में तेल गरम करके हरी मिर्च और अदरक डालकर 1 मिनट तक भून लें.
  • प्याज़ डालकर ट्रांसपेरेंट होने तक भून लें.
  • टमाटर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर धीमी आंच पर टमाटर के नरम होने तक भून लें.
  • पैन के तेल छोड़ने पर पनीर व नमक डालें.
  • धीमी आंच पर भुरजी को 1-2 मिनट तक पकाएं.
  • हरा धनिया डालकर आंच से उतार लें.
  • नॉनस्टिक पैन को गरम करें.
  • पाव को बीच में से काट लें और बटर लगाकर सेंक लें.
  • पाव के बीच में पनीर भुरजी भरकर चाय के साथ सर्व करें.

Share this article