फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर न्यूज़ में बने हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर दी है. मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) से तलाक लेने के चार साल बाद मधु मंटेना ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड योगा इंस्ट्रक्टर इरा त्रिवेदी (Ira Trivedi) से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे. और अब एक नई वजह से मधु मंटेना न्यूज़ में बने हुए हैं. उन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया है और अपनी पत्नी का सरनेम एडॉप्ट कर लिया है.
हमारी सोसायटी में शादी के बाद पत्नी सरनेम बदलती है और अपने नाम के साथ पति का सरनेम जोड़ती है. यही हमारे यहाँ की रीत है, लेकिन मधु मंटेना ने इस सदियों पुरानी रीत को बदल डाला है. उन्होंने शादी के बाद अपने नाम में बदलाव कर लिया है और पत्नी का 'त्रिवेदी' सरनेम एडॉप्ट कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर मधु मंटेना त्रिवेदी कर लिया है, हालांकि उनकी पत्नी इरा त्रिवेदी ने अपना नाम नहीं बदला है, वह पहले जैसा ही है.
मधु मंटेना ने इंस्टाग्राम पर मालदीव में अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक पोस्ट में इरा स्विमवियर में नज़र आ रही हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए मधु ने लिखा, 'अब मैं कहना चाहता हूँ कि मेरी वाइफ मालदीव जितनी सुंदर है.' एक दूसरे पोस्ट में मधु ने लिखा, 'मैं सिर्फ अपनी पत्नी को लेकर शो ऑफ कर रहा हूं.'
इन तस्वीरों में इरा पावर योग करती दिखाई दे रही हैं और अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.
मधु मंटेना और ईरा त्रिवेदी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में पूरे रीति रिवाज से शादी रचाई. शादी के बाद कपल ने रिसेप्शन भी हॉस्ट किया था, जिसमें आमिर खान, उनके बेटे जुनैद, अनिल कपूर, राकेश रोशन, अनुपम खेर और सोनाली बेंद्रे सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं, जिसके वीडियोज़ और फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.
बता दें वो ये मधु मंटेना ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2015 में नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी रचाई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद इसी साल जनवरी में, मसाबा ने 'बॉम्बे वेलवेट' फेम एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर लो, जो अदिति राव हैदरी के एक्स-हसबैंड हैं.