Close

हर फ्रेम में प्यार, हर तस्वीर में मैजिक… आइरा खान- नूपुर शिखरे की शादी की नई तस्वीरें आईं सामने, आमिर खान ने अपनी लाडली पर खूब लुटाया प्यार (Magic in every frame, Pics full of love and happiness… Ira Khan and Nupur Shikhare’s new wedding pics are going Viral)

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने बुधवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) ली. शादी में दूल्हे की एंट्री से लेकर दुल्हन के आउटफिट तक- कई वजहों से आमिर की बेटी की शादी चर्चा में बनी हुई है. शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding pics) हैं, लेकिन अब शादी की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.

इन तस्वीरों को आइरा खान- नूपुर शिखरे के ऑफिशियल फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और यकीन मानिए तस्वीर का हर फ्रेम इतना मैजिकल और प्यार से भरा हुआ है कि लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.

ब्राइड आइरा खान की एंट्री से लेकर फैमिली संग पोज़ करने तक हर तस्वीर बेहद खूबसूरत है. शेयर की गई दो तस्वीरों में दुल्हा दुल्हन कोर्ट मैरेज की फॉर्मेलिटीज पूरी करते नजर आ रहे हैं.

तो दूसरी तस्वीरों में शादी के बाद पूरी फैमिली बेहद खुश नजर आ रहे हैं और न्यूली वेड को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं.

एक तस्वीर में आइरा खान अपनी मां रीना दत्ता के साथ खुश दिख रही हैं तो वहीं दूल्हे राजा अपनी मां के साथ.

लेकिन फैंस को सबसे प्यारी जो तस्वीर लग रही है वो है आमिर की अपनी लाडली के साथ तस्वीर, जिसमें आमिर दुल्हन बनी बेटी को गले लगाते और इमोशनल होते दिख रहे हैं.

बता दें कि कोर्ट मैरेज के बाद अब 8 जनवरी को आइरा खान और नूपुर की उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग होगी. शादी की सभी रस्में उदयपुर के ताज अरावली में होगी. शादी के लिए 176 कमरे बुक किए जा चुके हैं और सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. शादी के सारे फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे, जिसके बाद 13 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया जायेगा.

Share this article