नए मम्मीज़ की बात करें तो कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपनी बेटी इवा का ख़ूबसूरत पिक सोशल मीडिया पर शेयर किया था. सुरवीन ने रफल्ड ड्रेस पहन रखी थी और इवा को गोद में लिया था. आपको याद दिला दें कि सुरवीन ने 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था.
- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
जय भानुशाली और माही विज के घर ...
Home » जय भानुशाली और माही विज के ...
जय भानुशाली और माही विज के घर ‘गुड न्यूज़’ (Mahhi Vij-Jay Bhanushali Expecting Their First Child)

By Shilpi Sharma in TV , Entertainment
सेलिब्रिटी टीवी कपल जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vi) के फैन्स के लिए एक ख़ुशखबरी है. एक मशहूर अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ा अपना पहला बच्चा (First Child) एक्सपेक्ट कर रहा है. आपको बता दें कि जय और माही ने 2010 में शादी की थी और अब उनका पहला बच्चा इस दुनिया में आनेवाला है. खबरों की मानें तो माही सेकेंड ट्राइमेस्टर में हैं और कपल आनेवाले बच्चे को लेकर बेहद उत्साहित हैं..
रिपोर्ट के अनुसार, तो माही के प्रेग्नेंसी की खबरें तब उड़ने लगीं, जब वे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने लगीं और उन्होंने पार्टियों में शामिल होना भी बंद कर दिया. इसी कारण उनके दोस्तों ने अंदाज़ा लगाया कि माही प्रेग्नेंट हैं.
आपको बता दें कि यह कपल पहले से ही अपने घर में काम रहे एक हेल्पर मनोज के बच्चों खुशी और राजवीर की देखभाल का खर्च उठाते हैं और वे बच्चों से काफी अटैच्ड हैं. वे उन दोनों बच्चों के दत्तक पिता जैसे ही हैं. उन बच्चों के लुक्स को लेकर ट्रोल करने वालों को माही करारा जवाब भी दे चुकी हैं. हालांकि जय और माही ने प्रेग्नेंसी की खबरों की पुष्टी नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द इसका खुलासा नहीं करना चाहते.
काम की बात करें तो जय और माही अंतिम बार एक साथ किचन चैंपियन के पांचवे सीजन में नज़र आए थे. माही विज ने टीवी पर कई फेमस किरदार निभाए हैं. जिसमें बालिका वधू में नंदिनी और लागी तुझसे लगन में नकुशा का किरदार प्रमुख है. वहीं जय ने बहुत से टीवी शोज़ होस्ट किए हैं.
