कैंसर से जंग जीतने के बाद हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ नज़र आईं. मौका था अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टार्टर फिल्म 'ऊंचाई' की रिलीज से पहले इस फिल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग में रखी गई थी. एक्ट्रेस और उनकी बेटी अरियाना इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में मुंबई में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के लिए बॉलीवुड के अनेक सेलेब्रिटीज़ पहुंचे. परदेश' एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी अपनी बेटी अरियाना के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के लिए आई थीं. फिल्म 'ऊंचाई' में एक मल्टी स्टाटर फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, डेनी डेन्जोंगपा, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा हैं.
बेटी के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुंची महिमा इस दौरान ब्लैक टॉप, रेड एंड ब्लैक स्कर्ट हुए मैचिंग ब्लेजर में नज़र आई. साथ में एक्ट्रेस ने कैप भी पहनी हुई थी.
एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी अरियाना भी थी. अरियाना ने वाइट क्रॉप टॉप और वाइट शॉर्ट्स के साथ मैचिंग के स्नीकर्स पहने हुए थे. माँ-बेटी की जोड़ी ने अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ पैपराजी को पोज़ दिए.
सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट द्वारा महिमा चौधरी और अरियाना का वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
एक फैन ने लिखा कि जहां स्टार किड्स इतनी मेहनत के बाद खूबसूरत बनते हैं. वहां बिना कुछ किए महिमा की बेटी कितनी प्यारी लग रही है. हाय, सब एक तरफ और ये अकेली एक तरफ.
एक दूसरे यूजर्स ने कमेंट किया-'अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सारा अली खान और किसी भी स्टार किड्स से भी प्यारी और सुंदर है महिमा की बेटी।'
जानकारी के लिए बता दें की अरियाना महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं. साल 2006 में बॉबी और महिमा की शादी हुई थी लेकिन शादीशुदा ज़िंदगी ठीक न चलने पर साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया था. तब से महिमा बतौर सिंगल मदर अरियाना की परवरिश कर रही है.