अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की आंटी महीप कपूर ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अपने भतीजे अर्जुन कपूर की पिक शेयर की है. इस पिक्चर में महीप और संजय कपूर के बेटे जहान कपूर मलाइका और अर्जुन के साथ नज़र आ रहे हैं. अर्जुन कपूर ने केसरिया, जहान में सफेद और मलाइका ने हरे रंग का आउटफिट पहन रखा है, यानी भारतीय झंडे के सभी रंग एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं इसलिए महीप ने पिक्चर को जय हिंद कैप्शन दिया है.
इधर अपनी प्रेमिका के साथ जन्मदिन मनाने न्यूयॉर्क गए अर्जुन वेकेशन का पूरा आनंद ले रहे हैं. मलाइका ने अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर दोनों की पिक पोस्ट करके एक तरह से अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.

अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर ने भी कुछ पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे लव बर्डस के साथ नज़र आ रहे हैं. इन पिक्स को देखकर लग रहा है कि ये कपूर परिवार के लिए फैमिली रीयूनियन की तरह है. आपको बता दें कि संजय कपूर ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क गए थे. ऋषि कपूर कैंसर के इलाज के लिए काफी दिनों से न्यूयॉर्क में हैं. खबरों के मुताबिक वे अगस्त में इंडिया लौट सकते हैं.

इधर अपनी प्रेमिका के साथ जन्मदिन मनाने न्यूयॉर्क गए अर्जुन वेकेशन का पूरा आनंद ले रहे हैं. मलाइका ने अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर दोनों की पिक पोस्ट करके एक तरह से अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.
Link Copied
