Close

सिल्वर सिक्विन गाउन में दिखा मलाइका अरोड़ा का शानदार लुक! (Malaika Arora Looks Fabulous As She Dons A Silver Sequined Gown)

Malaika Arora अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़ से अपने फैंस के दिलों में राज़ करनेवाली मलाइका अरोडा (Malaika Arora) ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटाशूट में से कुछ फोटोज़ शेयर की है, जिसमें उन्होंने सिल्वर सिक्वन गाउन पहना हुआ है. इन फोटोज़ में वे बला की ख़ूबसूरत दिख रही हैं. Malaika Arora स्टाइल और लुक्स की बात करें, तो मलाइका अरोड़ा का नाम सबसे टॉप पर आता है. मलाइका ने अपने आप को जिस तरह से मेंटेन किया है, उसके चलते वह हर तरह के लुक को अच्छी तरह से कैरी करती हैं. चाहे उनका जिम लुक हो या फिर रेड कार्पेट लुक हो. मलाइका अपने बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट से अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करतीं. हाल ही में मलाइका ने अपना फोटोशूट कराया है,  जिसमें उन्होंने थाई-हाई स्लिट वाला सिल्वर सीक्विनड गाउन पहना है. Malaika Arora - मलाइका के ये बोल्ड फोटोज़ इंटरनेट पर ख़ूब वायरल हो रही हैं. Malaika Arora - इस सिल्वर गाउन में मलाइका बेहद ग्लैमर्स लग रही हैं. Malaika Arora - समय-समय पर वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं, जिसमें वे बला की ख़ूबसूरत दिखती हैं. Malaika Arora - बॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा की फोटोज़ को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. Malaika Arora -  सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज़ पोस्ट करके फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है. यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला का दिखा बोल्ड लुक! (Latest Pics Of Arjun Rampal’s Girlfriend Gabriella Demetriades Went Viral)   यह भी पढ़ें: हॉट बेब्स: बॉलीवुड के टॉप बिकनी फिट हसीनाएं… (Hot Bikini Babes Of Bollywood)

Share this article