https://www.instagram.com/p/B4eO8GwHp1V/
इसी साल मई में अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में मलाइका के बारे में अपने रिलेशन को स्वीकारते हुए कहा कि अपने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला लिया, क्योंकि मीडिया ने हमारे रिश्ते को लेकर बहुत समझदारी व सम्मान दिखाया. वे इस बारे में काफी रेस्पेक्टफुल, काइंड और डिसेंट रहे. यही वजह है कि मैं इस बारे में बात करने में कंफर्टेबल महसूस करता हूं. जब किसी के रिश्ते को जानबूझ पर उछाला जाता है और गंदगी फैलाई जाती है तो बहुत बुरा लगता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ. आपको बता दें कि अर्जुन फिलहाल चर्चा में हैं. उनकी आगामी फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें उनके लुक व किरदार की काफी चर्चा हो रही है. इसके अलावा उन्होंने रकुलप्रीत के साथ एक नई फिल्म साइन की है, जो क्रॉस बॉर्डर लवस्टोरी है. इस फिल्म को जॉन अब्राहम को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः यामी गौतम- नब्बे के दशक की एक्ट्रेसेस कॉमेडी में लाजवाब थीं… (Yami Gautam- The Nineties Actresses Were Amazing In Comedy…)
Link Copied
