Close

20 के हुए मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान, एक्ट्रेस ने शेयर की इमोशनल पोस्ट और प्यारी अनदेखी तस्वीरें, कहा- मेरा बेबी बॉय आज बड़ा हो गया, पर मेरे लिए हमेशा बेबी ही रहेगा… (Malaika Arora Wishes Son Arhaan On His 20th Birthday, Actress Pens An Emotional Note With Unseen Pictures)

बॉलीवुड की स्टाइल दीवा और अपनी हॉटनेस से सबके होश उड़ाने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान (son arhaan) हो चुके हैं 20 साल (turns 20) के. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के ज़रिए बेटे को जन्मदिन विश (birthday wish) किया है. इस पोस्ट में मलाइका ने अरहान की अनदेखी पिक्चर्स (unseen pictures) शेयर की हैं. पहली तस्वीर अरहान के बचपन की है जिसमें वो क्यूट सी स्माइल दे रहे हैं.., आगे की पिक्चर्स में अलग-अलग तस्वीरें हैं जिनमें वो स्कूबा करते हुए तो किसी में अपनी मॉम और पेट डॉग के साथ नज़र आ रहे हैं.

मलाइका ने इन पिक्चर्स के साथ इमोशनल नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- मेरा बच्चा आज बड़ा हो गया है लेकिन मेरे लिए हमेशा बच्चा ही रहेगा… हैप्पी बर्थडे अरहान… आगे हैशटैग में मलाइका ने केक और 20 ईयर्स ओल्ड लिया है…

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं. बिपाशा बसु ने भी बर्थडे विश किया है अरहान को… बता दें कि अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं और वो जब भी इंडिया आते हैं या वापस जाते हैं तो मलाइका और अरबाज़ उनको एयरपोर्ट पर लेने व सीं ऑफ़ करने जाते हैं. अरहान मलाइका और अरबाज़ के बेटे हैं लेकिन साल 2017 में मलाइका व अरबाज़ के तलाक़ के बाद वो अपनी मॉम के साथ रहते हैं, पर पढ़ाई के लिए वो फ़िलहाल विदेश में रह रहे हैं.

मलाइका की इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो कॉल की भी तस्वीर है जिसमें अरहान की नानी और मलाइका नज़र आ रहे हैं…

Share this article