Link Copied
…और मल्लिका शेरावत को हो गया प्यार
[wp_colorbox_media url="https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2017/11/photo-1.jpg" type="image" hyperlink="https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2017/11/Arrow-Chicco-right-side.png" class="lightbox-text"]इन दिनों मल्लिका सबसे सुखद अनुभव से गुज़र रही हैं. अरे भई ये कहना हमारा नहीं है, बल्कि अपने इस फीलिंग की पब्लिसिटी ख़ुद मल्लिका कर रही हैं, वो भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर. मल्लिका ने ट्वीट किया है कि प्यार में पड़ना एक असाधारण-सी बात है, ख़ासकर तब जब वह व्यक्ति भी आपसे प्यार करे, जिसे आप प्यार करते हैं. जिसने मल्लिका का दिल चुराया है, उसका नाम है साइरिल ऑक्जेनफेन्स. साइरिल पेरिस बेस्ड बिज़नेसमैन हैं, वो रियल स्टेट का बिज़नेस करते हैं और मल्लिका से उनकी मुलाक़ात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी.[wp_colorbox_media url="https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2017/11/photo-1.jpg" type="image" hyperlink="https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2017/11/Arrow-Chicco.png" class="lightbox-text"][wp_colorbox_media url="market://details?id=com.ayurvedichomeremedies" type="url" class="lightbox-text" hyperlink="https://www.gstatic.com/android/market_images/web/favicon_v2.ico"]मल्लिका साइरिल के प्यार में इस क़दर दीवानी हुई हैं कि खुले आम अपने प्यार के एहसास को बयां भी कर दिया. पहले मल्लिका ने ट्वीटर पर लिखा कि टु बी इन लव इज़ दी बेस्ट फीलिंग इन दी वर्ल्ड यानी प्यार में होने का एहसास दुनिया का सबसे अच्छा एहसास है. इस ट्वीट के अगले ही दिन मल्लिका ने अपनी और साइरिल की फोटो भी शेयर कर दी. फिलहाल मल्लिका इश्क में होने के साथ-साथ फिल्मों पर भी ध्यान दे रही हैं, जल्द ही वो डेनियल ली की हॉलीवुड फिल्म दी लास्ट टॉम्ब में नज़र आएंगी.[wp_colorbox_media url="https://www.youtube.com/embed/KhWp17GpRpA" type="youtube" hyperlink="https://www.youtube.com/yts/img/favicon_32-vflOogEID.png" class=""]