Close

मैंगो मैजिक: ब्रेड-मैंगो बर्फी (Mango Magic: Bread-Mango Burfi)

मैंगो खाने में जितना टेस्टी होता है, उस से बनी मिठाई भी उतनी ही टेस्टी होती है. तो चलिए बनाते हैं ब्रेड मैंगो बर्फी.


सामग्री:

  • 1 पका हुआ आम (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 2 स्लाइस ब्रेड का चूरा
  • आधा कप गरम दूध
  • 1/3-1/3 कप शक्कर और नारियल का बुरादा
  • 1/4 कप मिल्क पाउडर
  • आधा टीस्पून इलायची पाउडर
  • 1 टीस्पून घी
  • 2 टेबलस्पून काजू-बादाम-पिस्ता (कटे हुए)

विधि:

  • ब्लेंडर में आम के टुकड़े और शक्कर को मिलाकर ब्लेंड कर लें.
  • पैन में ब्रेड का चूरा और नारियल डालकर सुनहरा होने तक भूनकर निकाल लें.
  • उसी पैन में घी गरम करके ठंडा दूध और मिल्क पाउडर डालकर पकाएं.
  • गाढ़ा होने पर मैंगो पल्प मिलाकर लगातार चलाते हुए 2 मिनट तक पकाएं.
  • इलायची पाउडर और 1 टीस्पून घी मिलाकर लगातार चलाते हुए पकाएं.
  • जब मैंगो पल्प किनारे छोड़ने लगे तो ब्रेड-नारियल का मिक्सचर मिक्स करें और एकसार होने तक पकाएं.
  • जब मिक्सचर थोड़ा सा हार्ड होने लगे तो आंच बंद कर दें.
  • चिकनाई लगी थाली में मिक्सचर को फैलाएं.
  • ऊपर से मिक्स ड्रायफ्रूट्स बुरकें. सेट होने के लिए 1 घंटे तक फ्रिज में रखें.
  • मनचाहे शेप में काटकर सर्व करें.

Share this article