मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें मिथाली राज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का कोई दुख नहीं है. उनके इस स्टेमेंट की चारों बहुत आलोचना हो रही है. अच्छे फॉर्म में चल रही मिथाली को टीम में जगह न देने के निर्णय से फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों ही नाराज़ हैं. हरमनप्रीत के इस निर्णय का सबसे ज़्यादा दुख मिथाली की मैनेजर अनीशा गुप्ता को हैं. जिन्होंने हरमनप्रीत कौर को चालाक और अयोग्य कैप्टन करार दिया है.
अनीशा ने अपने विचार ट्ववीट किए, लेकिन चारो ओर से अालोचना होने के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया. अनीशा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि @BCCIWomen खेल में नहीं राजनीति में विश्वास करती है. मुझे इस बात का दुख है कि उन्होंने मिथाली के अनुभव और योग्यता पर भरोसा करने की बजाय हरमनप्रीत को खुश करने का फैसला किया, जो कि एक चालाक और अयोग्य कैप्टन हैं. हालांकि अनीशा का अकाउंट भी डिलीट कर दिया
गया है.
लेकिन एक क्रिकेट चैनल ने स्वीकार किया कि वो अकाउंट उनका था. अनीशा ने बातचीत करते हुए कहा था कि मुझे नहीं पता कि अंदर क्या चल रहा है, लेकिन अब मैच टेलीकास्ट हो रहा है और हमें पता चल जाएगा कि कौन खेल रहा है और कौन नहीं. आप देख सकते हैं कि अच्छा खेलने के बावजूद मिथाली को किस तरह का ट्रीटमेंट मिल रहा है. एेसे स्टेटमेंट आ रहे हैं कि वे नई खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इंग्लैंड जैसी टीम के साथ हो रहे मैच में अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी को ड्रॉप कर दें.
अपने स्टेटमेंट पर बाद में प्रतिक्रिया देते हुए अनीशा ने कहा कि मैं थोड़े गुस्से में थी, लेकिन मैं इतने अनुभवी खिलाड़ी के साथ हो रहे अन्यायपूर्ण व्यहार को बर्दाश्त नहीं कर पाई. मुझे लगता है कि हर किसी को दिख रहा है कि टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ किस तरह का ग़लत व्यवहार हो रहा है और किस तरह कुछ लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः रणवीर ने बहन ने दी दीपवीर को ग्रैंड पार्टी
.
Link Copied
