
जब से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है, तब से शाबाशियों, सराहना और जश्न का दौर लगातार चल रहा है. हर कोई अपने अनुसार जीत से जुड़ी दिलचस्प पलों को शेयर कर रहा है.

वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के इस टूर्नामेंट में जेमिमा ने जिस तरह के खेल का प्रदर्शन किया, ख़ासकर सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने वो काबिल-ए-तारीफ़ रहा. तब तो हर किसी के मुंह से निकल गया कि म्हारी छोरियां क्या छोरो से कम है...

आमिर खान की ‘दंगल’ मूवी का यह जुमला जब भी भारतीय लड़कियां खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करती रही हैं, तब ज़रूर कहने-सुनने को मिलता रहा है.

हां, यहां पर हम बात कर रहे हैं जेमिमा की, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारा सा वीडियो शेयर करके लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को उनका वादा याद दिलाया है.
दरअसल, क़िस्सा यूं है कि सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान कहा था कि यदि हम वर्ल्ड कप जीतते हैं तो वे जेमिमा के साथ गाना गाएंगे. साथ ही उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया था कि क़रीब दो साल पहले बीसीसीआई के अवॉर्ड फंक्शन में जेमिमा ने गिटार बजाया था और उन्होंने सुर छेड़े थे.
गाना भी क्या ख़ूब था- क्या हुआ तेरा वादा, वो क़सम वो इरादा, भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें वो दिन ज़िंदगी का आख़री दिन होगा...
जेमिमा ने इंस्टा पर तीन वीडियो शेयर किए- पहले में वे कहती हैं- हाय गावस्कर सर! उम्मीद है आपको अपना वादा याद होगा? मैं तैयार हूं! आपके साथ गाने का बेसब्री से इंतज़ार है सर... इसी के साथ उन्होंने लव, म्यूज़िक, गिटार, माइक की प्यारी इमोजी भी शेयर की.
यह भी पढ़ें: विद्या बालन के सेंस ऑफ ह्यूमर का जवाब नहीं… (Vidya Balan’s sense of humour is unmatched…)
दूसरा वीडियो, जो इंडिया टुडे की है, जिसमें सुनील गावस्कर जीत पर जेमिमा के साथ गाने की ख़्वाहिश को बयां कर रहे हैं.
तीसरा वो वीडियो है, जिसकी बात गावस्कर ने कही थी. उस अवॉर्ड शो में जेमिमा गिटार की धुन के साथ सुनील जी के साथ सुर से सुर मिलाकर क्या हुआ तेरा वादा... गा भी रही हैं. इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं.
यक़ीनन इसे देखकर लिटिल मास्टर भी मुस्कुराए बगैर नहीं रहे होंगे. अब देखना यह है कि दोनों की जुगलबंदी कब रंग लाती है. फ़िलहाल इन वीडियोज़ पर एक नज़र... भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन कामयाबी अब जाकर मिली. सभी खिलाड़ियों को बधाइयां और भविष्य के लिए शुभकामनाएं!

Photo Courtesy: Social Media
