बिग बॉस 10 के घर में एक-दूसरे के क़रीब आए बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर और कंटेस्टेंट नितिभ कौल बिग बॉस हाउस के बाहर भी साथ हैं. दोनों के बीच लगता है क़रीबियां और बढ़ गई हैं, तभी तो कभी पार्टी करते हुए, तो कभी डांस करते हुए दोनों साथ नज़र आ ही जाते हैं. हाल ही में दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान भी पंजाबी मुंडा मनवीर गुर्जर और दिल्ली की कुड़ी नितिभा पंजाबी ट्रैक पर जमकर डांस करते दिखे. एक ओर जहां मनवीर खुलकर अपना पंजाबी स्वैग दिखा रहे थे, तो वहीं नितिभा मनवीर के डांस स्टेप्स को फॉलो करती हुई नज़र आईं. डांस का ये वीडियो मनवीर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. आप भी देखें उनका ये मज़ेदार डांस.
https://www.instagram.com/p/BQdU_cQDVXP/?taken-by=manveer_gurjar
- प्रियंका सिंह
            Link Copied
            
        
	