Close

कोरोना की सेकंड वेव अब डराने लगी है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन (Master Blaster Sachin Tendulkar Tests Positive For COVID-19, Goes Into Home Quarantine)

कोरोना की सेकंड वेव अब बहुत ही ख़तरनाक होती जा रही है ख़ासतौर से महाराष्ट्र में तो ये फिर से क़हर बनती जा रही है, बॉलीवुड के दिग्गज लोगों को अपनी चपेट के लेने के बाद अब ये स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को भी नहीं छोड़ रही, इसी कड़ी में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अब कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. इसका खुलासा खुद उन्होंने ट्वीट करके किया.

Sachin Tendulkar


सचिन ने ट्वीट किया कि हल्के लक्षणों के बाद मैं COVID पॉज़िटिव पाया गया हूं. मैंने खुद को घर में ही क्वारेंटीन कर लिया है. मैं मेडिकल प्रोफेशनल्स और डॉक्टर्स की सलाह पर सभी ज़रूरी एहतियात बरत रहा हूं. इसके अलावा सचिन ने सभी मेडिकल प्रोफेशनल्स को भी धन्यवाद दिया है और कहा है नो अन सभी को उनकी और देश भर में अन्य सभी की मदद करने ke लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं. सचिन ने कहा है कि वो खुद महामारी के मद्देनज़र सभी ज़रूरी प्रोटोकॉल्स फ़ॉलो कर रहे हैं.

Sachin Tendulkar

सचिन ने यह भी बताया कि घर के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं क्योंकि उनका टेस्ट नेगेटिव आया है.

Sachin Tendulkar
https://twitter.com/sachin_rt/status/1375670454162239493?s=21

सभी जानते हैं कि सचिन को क्रिकेट का भगवान मानते हैं लोग ऐसे में 47 साल के इस क्रिकेट लेजेंड के लिए सभी दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द ही स्वस्थ हों!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: कोरोना से परेशान बॉलीवुड ;परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव (Paresh Rawal tests Corona Positive)

Share this article