इन दिनों एक गाना "बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे" सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक, इंडिया से लेकर फॉरेन तक, सबकी ज़बान पर ये गाना छाया हुआ है. लोग इस गाने पर वीडियो शूट करके रील पोस्ट कर रहे हैं, जो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है. एक छोटे से बच्चे द्वारा गाया गया ये गाना देखते ही देखते वायरल हो गया है और वो बच्चा सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. इस सामान्य से गाने को उस छोटे से बच्चे ने जिस प्यार भरे अंदाज़ और मासूमियत से गाया है, उसका हर कोई कायल हो रहा है. आइये जानते हैं सोशल मीडिया स्टार बन चुके इस बच्चे के बारे में कि ये कौन है, कहाँ का रहनेवाला है.

तो इस बच्चे का नाम सहदेव कुमार दिरदो है. ये सहदेव छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का रहने वाला है. सहदेव जब पांचवीं कक्षा में पढ़ता था तो 26 जनवरी की तैयारी के दौरान यह गाना गाया गया था. एक टीचर के कहने पर सहदेव ने गाना गाया और किसी ने तब उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. ये दो साल पहले की बात है. लेकिन तब इसे किसी ने नहीं देखा. लेकिन अचानक अब पिछले कुछ दिनों में ये गाना वायरल हो गया और सहदेव पूरे देश में छा गया है.

जहां तक सहदेव के परिवार की बात है, तो वो एक आदिवासी परिवार से आता है. उसके परिवार में पिता, 4 बहनें और दो भाई हैं. सहदेव की मां का 5 साल पहले निधन हो गया था. सहदेव के घर टीवी, मोबाइल जैसी चीजें भी नहीं हैं. वह हमेशा दूसरों के फोन से गाने सुनता है और स्कूल में भी उसने दूसरे के मोबाइल में गाना सुनकर गाया था.

लेकिन सहदेव अब इतना फेमस हो गया है कि खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उससे मुलाकात की और उसे सम्मानित भी किया. सहदेव ने मुख्यमंत्री को भी वह गाना गाकर सुनाया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी सहदेव का गाना शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'बचपन का प्यार ….वाह.'

हालांकि यह वीडियो दो साल पुराना है और दो सालों से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा था, लेकिन इसे इतना वायरल करने का श्रेय बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह को जाता है. दरअसल बादशाह को सहदेव का गाया ये गाना इतना पसंद आया कि जुलाई की शुरुआत में ही उन्होंने सहदेव के गाये इस गाने का एक रिमिक्स वर्जन तैयार किया. ये रीमिक्स गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने सहदेव का ओरीजिनल वीडियो को भी लोगों ने खोज निकाला. उसके बाद जो हुआ, वह आपके सामने है. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर लाखों रील्स और फनी वीडियोज बनने लगे. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोग इसे एन्जॉय करने लगे और छोटे बच्चे की किस्मत ही बदल गई.

हाल ही में बादशाह ने सहदेव के पिता से वीडियो कॉल पर बात की और सहदेव से गाने को भी कहा, जिसके बाद रैपर बादशाह ने सहदेव को फैमिली सहित चंडीगढ़ बुलाया है. अब वे सहदेव को अपने एल्बम में गाने का मौका भी देंगे.
बता दें कि 'बचपन का प्यार…' गीत को असल में गुजरात के कमलेश बारोट ने गाया था. लेकिन तब ये इतना पॉपुलर नहीं हुआ था, जितना सहदेव का गाना हुआ है.