मॉमी मीरा राजपूत ने शेयर की बेटी मीशा के साथ क्यूट Pic, आप भी देखें (Mira Rajput Shares cute pic with Daughter Meesha)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शाहिद कपूर और उनकी वाइफ़ मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर 2 साल की हो चुकी हैं और 23 साल की मीरा दोबारा मां बनने वाली हैं. ऐसी हालत में शाहिद अपनी पत्नी मीरा का ख़ास ख़्याल भी रख रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही शाहिद और मीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके फैंस को यह गुड न्यूज़ दी थी कि जल्द ही मीशा बड़ी बहन बनने वाली हैं. इस न्यूज़ के बाद मीरा और शाहिद के फैंस उन्हें बधाइयां देने लगे. दोनों समय-समय पर मीशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब मॉमी मीरा राजपूत ने बेटी मीशा की साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.
आप भी देखें शाहिद और मीरा की लाड़ली बेटी मीशा की कुछ क्यूट तस्वीरें- यह भी पढ़ें: Dhadak Trailer: धड़क का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दिखी ईशान और जाह्नवी की ज़बरदस्त केमेस्ट्री