बॉलीलुड डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में तो है ही, साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में हैं. हाल ही में इस बात की खबर आई थी कि नोरा फीफा वर्ल्ड कप 2022 में परफॉर्म करने जा रही हैं. अब इसी से जुड़ा एक मामला सुर्खियों में है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से हो रही है. दरअसल नोरा ने फीफा वर्ल्ड कप में डांस परफॉर्म किया था और उनके उसी डांस के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा घट गया, जो उनके चाहने वालों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है.
'साकी साकी' गाने पर नोरा ने किया डांस - नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सुपरहिट सॉन्ग साकी साकी पर दमदार डांस परफॉर्म किया है. नोरा के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हमेशा की तरह उनके डांस मूव्स पर ऑडिसंस के भी पैर थिरकने लगे. लेकिन उसी डांस के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि नोरा के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
दरअसल डांस करते हुए जब वो गाना खत्न हुआ तो तुरंत ही एक शख्स पीछे से नोरा के पास आया और एक्ट्रेस को गलत जगह पर टच कर दिया, जिसे देखने के बाद लोग गुस्से से आग-बलूला हो गए.
ये भी पढ़ें: जब सरेआम रणबीर कपूर ने की थी कटरीना कैफ की बेइज्जती (When Ranbir Kapoor Publicly Insulted Katrina Kaif)
हालांकि नोरा फतेही का इसपर अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. वैसे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान की नोरा के वीडियोज और तस्वीरों को देखने से लगता है कि उन्होंने इसे खूब इंजॉय किया है. लगातार वो फुटबॉल स्टेडियम से फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं.
नोरा ने स्टेडियम से तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "इस तरह के माइल्स स्टोन जर्नी आपको लायक बनाते हैं. मैं हमेशा से इस तरह के पल की कल्पना करती थी. मैं वह सपने देखने वाली हूं. अपने आप पर विश्वास रखो दोस्तों, किसी को ये मत कहने दो कि तुम नहीं कर सकते. आपके सपने बहुत बड़े नहीं होते. शुरुआत में कई लोग मुझपर हंसते थे लेकिन मैं यहां पहुंच गई. और ये तो बस शुरुआत है."