चंद्रयान 2 से मात्र 2.1 कि.मी. की दूरी पर संपर्क न हो पाने पर सभी काफ़ी निराश हो गए थे. इस पर मोदीजी ने इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के चीफ कैलाशवादिवू सीवन और उनकी पूरी टीम का हौसला बढ़ाया. सीवनजी की पीठ थपथपाते हुए उनके प्रयासों की सराहना की.
सफल हैं, पर और कामयाब होना अभी बाकी है...
मोदीजी ने सभी का हिम्मत बढ़ाते हुए यह भी कहा कि हार-जीत तो होती रहती है, पर सबसे बड़ी बात होती कुछ कर ग़ुजरने का हौसला. उतार-चढ़ाव तो ज़िंदगी का हिस्सा है, पर इससे निराश नहीं होना चाहिए और सतत कोशिश करते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए.
https://www.instagram.com/p/B2GD5_ZAb4e/
नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और आम जनता सभी ने भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ़ की और उनकी हौसलाअफ़जाई की. एक्टर अनुपम खेर ने मोदीजी के इसरो चीफ के. सीवन को गले लगाते और हिम्मत बंधाते हुए फोटो शेयर की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, इसरो में दिया गया आपका भाषण अब तक का आपका सबसे प्रेरणादायी भाषणों में से एक है. इसरो चीफ के. सीवन के प्रति आपका प्यार-स्नेह व भावपूर्ण यह दृश्य सालों तक हर भारतीय के दिलों में यादगार रहेगा. आप अक्सर अपने प्रोत्साहन से हमें सुरक्षित महसूस कराते हैं. धन्यवाद!..
https://twitter.com/AnupamPKher
वाकई अनुपम खेर का यह संदेश हर भारतीय के दिल के उद्गार हैं. इसी तरह कई फिल्मी कलाकारों ने हौसला बढ़ाते हुए संदेश भेजे हैं.
देखें तस्वीरें...


मेरी सहेली की तरफ़ से भी भारतीय वैज्ञानिकों के जज़्बे, मेहनत-लगन और हौसले को सलाम!
इसरो टीम आप सभी याद रखें कि हम होंगे कामयाब एक दिन...
यह भी पढ़े: मूवी रिव्यूः छिछोरे, मनोरंजन के साथ-साथ संदेश भी (Movie Review Of Chhichhore)
Link Copied
