Close

मोहाली का मोह: विराट-धोनी ने दिलाई शानदार जीत (Mohali affection: Dhoni & Virat were winning key)

mohali7592 पिछला वनडे हारने के बाद तीसरे वनडे में टीम इंडिया नए जोश के साथ मैदान पर उतरी. टीम के गेंदबाज़ों ने पहले अपना काम किया. कीवियों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका. गेंदबाज़ों के काम पूरा करने के बाद बल्लेबाज़ों ने ज़िम्मा संभाला और क्या धुंआधार बल्लेबाज़ी की. मैदान के कोने-कोने में रन बन रहे थे. ऐसा लग रहा था कि गेंद एक मिनट के लिए भी सांस नहीं ले पा रही थी. विराट और धोनी ने धनाधन रन बनाकर टीम को मोहाली वनडे में विजय दिलाई. India's Virat Kohli raises his bat after scoring a century during their third one-day international cricket match against New Zealand in Mohali, India, Sunday, Oct. 23, 2016. (AP Photo/Tsering Topgyal) रन मशीन का 26वां शतक टीम के सीनियर, जूनियर और साथी खिलाड़ी उसे रन मशीन कहते हैं. रन मशीन के नाम से मशहूर टीम के आक्रामक बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए करियर का 26वां शतक लगाया. उनके रन बनाने में उनका साथ कोई और नहीं, बल्कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दे रहे थे. India-vs-Kiwi-3rd-ODI-3-600x330 केदार की गेंद नहीं उदार केदार का दिल जैसे बल्लेबाज़ों को अपना दुश्मन मानती है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जब पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन केदार के बारे में पूछा गया, तो कैप्टन कूल के चेहरे पर स्माइल छा गई और उन्होंने बोला कि केदार की हर गेंद विकेट के लिए थी. हमें केदार के रूप में अच्छा बॉलर मिला है. केदार जाधव को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में मौक़ा दिया गया और उन्होंने अपने चयन की सही ठहराया. मोहाली में उन्होंने तीन कीवी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. जाधव ने पांच ओवर गेंदबाज़ी की और 5.80 की इकॉनमी से तीन विकेट झटके. तीन वनडे मुकाबलों में वो 7.66 की औसत के साथ छह विकेट झटक चुके हैं. dhoni-and-virat_102316103901 मौदान पर दिखे विराट धोनी मोहाली वनडे का एक भी मोमेंट छोड़ने लायक नहीं था. टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली का मेल मोहाली स्टेडियम में बैठे दर्शकों और टीवी पर मैच देखनेवालों का दिल मोह रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. सलामी बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट हो जाने के बाद कोहली और धोनी ने भारतीय पारी को संभाला और जीत की तरफ़ ले गए. दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी कुछ ऐसी लग रही थी कि जैसे दिवाली के पहले ही स्टेडियम में पटाखे फोड़े जा रहे हों. दोनों खिलाड़ियों ने जमकर कीवी गेंदबाज़ों की धुनाई की. 9 हज़ार की ऊंचाई पर पहुंचे धोनी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 91 गेंदों पर शानदार 80 रन बनाए. अपनी इस पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. बेहतरीन पारी खेलने के साथ ही धोनी वनडे में 9000 रन के मुकाम तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ हैं. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. गेंदबाज़ों का दमदार रोल टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद भारतीय गेंदबाज़ लगातार कीवियों को अपनी बॉलिंग से परेशान कर रहे हैं. अब तक तीनों वनडे में गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग करते हुए टीम को नई दिशा दी है. शुरुआती ओवर हों या फिर स्लॉग ओवर उमेश यादव एंड कंपनी पूरी तरह से कसौटी पर खरी उतरी है. टेस्ट से लेकर वनडे तक भारतीय गेंदबाज़ अपनी चमक बिखेर रहे हैं. रफ़्तार के सौदागर उमेश यादव अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं. तीसरे वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन तीन विकेट झटके. उमेश यादव ने तीन वनडे मैच में 24.66 की औसत से छह विकेट झटक चुके हैं. उमेश खए अलावा अमित मिश्रा ने भी ज़ोरदार गेंदबाज़ी की. अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले.

- श्वेता सिंह

Share this article