Close

मोहित मलिक ने अपने लाडले के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर, बेटे एकबीर पर इस तरह से प्यार लुटाते आए नज़र (Mohit Malik Shares a Cute Pic With Ekbir, Actor Seen Showering Love on His Son)

टीवी के जाने माने एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक इन दिनों पैरेंटहूड का आनंद ले रहे हैं. शादी के करीब 10 साल बाद माता-पिता बनने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई देती है. मोहित और अदिति अक्सर अपने लाड़ने की झलकियां सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में कृष्ण जन्माष्टमी पर अदिति ने अपने बेटे का चेहरा पहली बार फैन्स को दिखाया था और अब मोहित मलिक ने बेटे एकबीर के साथ क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें एक्टर अपने बेटे प्यार लुटाते दिख रहे हैं. पिता और बेटे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Mohit Malik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Mohit Malik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जन्माष्टमी पर अदिति मलिक ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पहली बार अपने बेटे का मुखड़ा दिखाया था. अब मोहित ने जो तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर की है, उसमें वो अपने बेटे को किस करके उन पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन लिखा है- किसेस, हग्स, कडल्स और बहुत कुछ… बस देखिए वो किस तरह से आपको देख रहा है…. शरारत को देखो… यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर मोहित मलिक और पत्नी अदिति ने दिखाई अपने बेटे एकबीर की झलक, लड्डू गोपाल के लुक में शेयर की तस्वीर (Mohit Malik and wife Aditi Shares First Pic of Son Ekbir on Janmashtami, His Laddu Gopal Look Goes Viral)

अदिति और मोहित हाल ही में एकबीर के साथ गोवा में अपना पहला वेकेशन मनाने के लिए पहुंचे थे. गोवा वेकेशन से कपल ने अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वो अपने बेटे को गोद में लिए हुए नज़र आ रहे हैं. एकबीर के साथ गोवा वेकेशन मनाते अदिति और मोहित मलिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. फैन्स ने भी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया.

Mohit Malik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Mohit Malik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि बेटे के जन्म के बाद से मोहित और अदिति ने बेबी बॉय की फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करते रहे हैं, लेकिन अपने फैन्स को बेटे एकबीर की पहली झलक दिखाने के लिए जन्माष्टमी के खास मौके को चुना. अदिति ने नन्हे लड्डू गोपाल की तरह बेटे को तैयार करके उनकी एक तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की. बाल गोपाल बने एकबीर की क्यूट फोटो और वीडियो पर फैन्स ने खूब प्यार बरसाया. यह भी पढ़ें: मोहित मलिक ने अपने लाड़ले एकबीर संग शेयर की सुपर क्यूट फोटोज़, बेटे पर इस तरह से प्यार लुटाते आए नज़र (Mohit Malik Shares Super Cute Photos With His Son, Actor Showers Love on Ekbir Like This)

गौरतलब है कि ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’, ‘डोली अरमानों की’ और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ जैसे कई टीवी शोज़ में काम कर चुके मोहित मलिक ने एक्ट्रेस अदिति मलिक के साथ साल 2010 में शादी की थी. शादी के करीब 10 साल बाद दोनों के जीवन में बेटे के रूप में खुशियों ने दस्तक दी. शादी के 10 साल बाद 27 अप्रैल 2021 को कपल ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने एकबीर रखा.

Share this article