टीवी एक्टर मोहित रैना ने इंडियनएक्सप्रेस.कॉम के साथ तलाक की खबर पर बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि उनके और अदिति शर्मा के तलाक की खबर एकदम बेबुनियाद है. वे अपनी शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. और पत्नी अदिति शर्मा के साथ अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर 'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना के तलाक की अफवाह बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है. इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के फैंस बुरी तरह से निराश हो गए हैं. बता दें कि पिछले साल ही मोहित रैना शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी शादी की फोटोज़ को डिलीट कर दी हैं, इस खबर के वायरल होते ही फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि वे अपनी पत्नी अदिति शर्मा से तलाक ले रहे हैं.
लेकिन महादेव फेम स्टार ने इंडियनएक्सप्रेस.कॉम के साथ बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की उनकी शादीशुदा ज़िंदगी अच्छी चल रही है, पर्सनल लाइफ में सब ठीक है.
मोहित ने कहा - 'क्या बकवास है. ये महज़ एक अफवाह है. इस वक्त मैं हिमाचल प्रदेश में हूं और अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रहा हूं.' इसके साथ ही मोहित ने पहाड़ों की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि कपल के बीच सब ठीक है. दरअसल मोहित ने जब से सभी वेडिंग फोटोज को डिलीट किया है, तब से सोशल मीडिया यूजर्स उनके अलग होने का कयास लगा रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर मोहित रैना ने 1 जनवरी 2022 को गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा से शादी करके फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी थी.