टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पर फैंस भरपूर प्यार लुटाते हैं. फैंस सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को खूब प्यार देते हैं. कपल भी अपनी लाइफ के डेली अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. खासकर जब से उन्होंने अपनी बेबी गर्ल नव्या (Navya Vaidya) का चेहरा रिवील किया है, तब से वो उसके साथ बिताए हर क्यूट मोमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
अब दिशा परमार ने एक बार फिर अपनी लाडली की एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर (Disha Parmar shares Navya's pic) की है. उन्होंने ये तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में नव्या अपने पापा राहुल वैद्य (Rahul Vaidya's playtime with daughter) के साथ दिखाई दे रही है. तस्वीर को देखकर लगता है कि ये पापा बेटी के प्लेटाइम की तस्वीर है, जिसमें राहुल अपनी प्रिंसेस को गोद में लेकर ऊपर उछाल रहे हैं और नव्या इस पल को एंजॉय करते हुए क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं. नव्या की क्यूटनेस देखकर पापा भी निहाल हुए जा रहे हैं. दिशा ने इस क्यूट मोमेंट को कैप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मॉम दिशा ने कैप्शन में लिखा, ये मेरी फेवरेट तस्वीर है. दिशा के इस पोस्ट को राहुल वैद्य ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और ढेर सारी हार्ट इमोजी के साथ तस्वीर पर प्यार बरसाया है.
पापा बेटी की ये तस्वीर फिलहाल इंस्टाग्राम की क्यूटेस्ट फीड बनी हुई है और फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. यूजर्स कॉमेंट करके कह रहे हैं कि नव्या बिलकुल पापा पर गई है और वो राहुल वैद्य पार्ट 2 लगती है.
बता दें कि राहुल और दिशा ने शादी के दो साल बाद 20 सितंबर, 2023 को बेबी गर्ल को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा है. हाल ही में उनकी बेटी 6 महीने की हुई है और कपल ने उसका हाफ बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था.