Close

दीपिका पादुकोण ने टाइट ड्रेस में फिर से फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, मां संग निकलीं डिनर डेट पर, प्रेग्नेंसी ग्लो पर फैंस ने लुटाया प्यार (Mom-To-Be Deepika Padukone flaunts baby bump in black bodycone dress, actress steps out on Dinner Date with Mom, fans shower love on her beautiful looks)

बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय (Deepika Padukone enjoys baby bump) कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों से वो खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. बीती रात भी वो अपनी मां संग डिनर डेट (Deepika Padukone on dinner date with Mom) पर निकलीं, जहां एक बार फिर वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. अब इस डिनर डेट से दीपिका के कई वीडियोज और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिलहाल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के क्रूज पर प्री वेडिंग फंक्शन में गए हैं, लेकिन शायद प्रेग्नेंसी की वजह से दीपिका इस बार अंबानी फैमिली की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज में शामिल नहीं हो पाई हैं, लेकिन वो कल रात मां के संग डिनर करने निकलीं.

इस दौरान दीपिका ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने डेनिम जैकेट कैरी किया था और काफी स्टाइलिश लग रही थीं. कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए मॉम टू बी ने व्हाइट स्नीकर्स पहने थे और बालों को ओपन छोड़ा था. ओवरऑल एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं और अपना हेवी बेबी बंप फ्लॉन्ट (Deepika Padukone flaunts baby bump) कर रही थीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

दीपिका जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकले, पैप्स ने उन्हें घेर लिया और उनकी खूब सारी पिक्चर्स क्लिक की. भीड़ के बीच दीपिका अपना बेबी बंप संभालते हुए धीरे धीरे चलती दिखीं. उनके साथ उनकी मां भी थीं, जो रणवीर सिंह की गैर मौजूदगी में उनका ख्याल रखती नजर आईं.

दीपिका की ये तस्वीरें और वीडियोज आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और बेबी बंप देखकर कयास भी लगा रहे हैं कि उनको बेटी होगी या बेटी. वैसे ज्यादातर लोगों का कहना है कि दीपिका को बेटा ही होगा.

दीपिका और रणवीर सितंबर में अपने पहले बेबी को जन्म देनेवाले हैं. ऐसे में उनकी फैमिली तो बेबी को वेलकम करने का इंतजार कर ही रही है, फैंस भी अपने फेवरेट स्टार कपल को पैरेंट्स बनते देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी के साथ कल्कि 2898 एडी में दिखाई देंगी. इसके अलावा जल्दी ही उनकी सिंघम अगेन भी रिलीज होनेवाली है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर भी नजर आयेंगे.

Share this article