लीज़ा हेडन का नाम आते है सबसे पहले उनका स्टाइल ही याद आता है. पेरफ़ेक्ट फ़िगर और स्टाइलिश अंदाज़ के साथ-साथ उनकी एक्टिंग का जलवा भी हम देख ही चुके हैं. जैसाकि सब जानते हैं कि लीज़ा तीसरी बार मां बनने वाली हैं और ये उनकी आख़री प्रेगनेंसी होगी खुद उन्होंने कहा है. बेबी बंप के साथ उन्होंने स्टाइलिश फोटोशूट कराया और बताया कि आख़िर उन्हें पेरफ़ेक्ट बेबी बंप ड्रेस के लिए तीन प्रेगनेंसी का वक़्त लगा. ये ड्रेस वो अक्सर शाम को बाहर जाते समय पहनना पसंद करती हैं क्योंकि ये है सुपर स्ट्रेची और इतना ही नहीं उन्होंने जितने भी पिक्चर्स पोस्ट किए सब यही जाताते हैं कि उनके जैसा मैटरनिटी वॉर्डरोब किसी और का नहीं...
यक़ीन ना हो तो खुद ही देख लें...
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)