रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्द पैरेंट्स बनने जा रहे हैं और रुबीना अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को खूब एंजॉय कर रही हैं. पिछले दिनों रुबीना ने अभिनव के साथ बहुत ही बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था जो काफ़ी वायरल हुआ था और एक्ट्रेस ने अब फिर बेहद सेक्सी और हॉट फोटोशूट करवाया है.
रुबीना ने सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट की पिक्चर्स पोस्ट की हैं, जिन्हें काफ़ी पसंद किया जा रहा है. रुबीना ने गोल्डन ऑफ शोल्डर थाइ हाई स्लिट गाउन पहना हुआ है जो काफ़ी सेक्सी है. एक्ट्रेस ने हेवी ज्वेलरी पहनी हुई है, जिसमें चोकर, चूड़ियां, बाजू बंद आदि हैं. लंबे नेल्स पर हॉट रेड नेल पेंट लगाया हुआ है और बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा है.
रुबीना ने बेबी बूँप फ़्लॉन्ट करते हुए पोज़ भी काफ़ी स्टाइलिश दिए हैं. इस ग्लैमरस फोटोशूट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. कोई उनको ट्रोल कर रहा है कि ये क्या पहना हुआ है, तो किसी ने कमेंट किया- जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ… फैन्स उनको हॉटेस्ट मॉम भी कह रहे हैं.
रुबीना ने कैप्शन में लिखा है- मैं रोज़ प्रार्थना करती हूं, आप स्ट्रॉन्ग, सक्षम, शक्तिशाली और अविश्वसनीय हैं. आप ईश्वर का परफ़ेक्ट विज़न हो.
ज़ाहिर है यह बात उन्होंने अपने होनेवाले बेबी के लिए लिखी है. मेरा दिल ब्लेसिंग्स और कृतज्ञता से परिपूर्ण है.