जी हां, महबूब स्टूडियो में करीना को सरप्राइज़ देने के लिए सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को लेकर पहुंच गए. दोनों को स्टूडियों में यूं अचानक देखकर करीना की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. स्टूडियों में सरप्राइज़ देने पहुंचे तैमूर मॉमी करीना को देखते ही उनकी गोद में जाने के लिए मचलने लगे, जिसके बाद करीना ने उन्हें अपनी गोद में उठाकर जी भरकर प्यार किया.
आप भी देखें तस्वीरें...
यह भी पढ़ें: तैमूर को मिल रहे मीडिया अटेंशन से परेशान हैं मॉमी करीना कपूर खान
Link Copied
