Close

मॉनसून स्टाइलिंग ट्रिक्स (Monsoon Styling Tricks)

Monsoon Styling Tricks बेबस-सी लग रही हैं ये बरखा की बूंदें, तुम्हें छूने को जो तरस रही हैं... मदहोश मौसम, ख़ामोश मुहब्बत तुम में खोने को तरस रही है... तुम जो इश्क़ के रंगों में समा जाओ, तो नूर ही नूर हो जाएगा ये जहां... तुम मेरी चाहत की ज़मीन हो जाओगी और मैं तुम्हारी हसरतों का आसमान! मॉनसून में भी अगर आप लगना चाहती हैं फैशनेबल और ट्रेंडी, तो बस ये स्टाइलिंग ट्रिक्स अपनाएं...
  • प्ले सूट अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह कंफर्टेबल भी रहता है और काफ़ी हॉट लुक भी देता है.
Monsoon Styling Tricks
  • लॉन्ग की बजाय शॉर्ट स्कर्ट्स पहनें. आजकल काफ़ी ट्रेंडी स्कर्ट्स के ऑप्शन्स हैं, जैसे- रफल स्कर्ट को टैंक टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.
  • ऐसा नहीं है कि मॉनसून में आप लेयरिंग नहीं कर सकतीं, पर इसे थोड़ा स्मार्टली करना होगा. केप्री पैंट के साथ स्टाइलिश ब्लाउज़ या क्रॉप टॉप पहनें और उसे श्रग के साथ पेयर करें.
Monsoon Styling Tricks
  • आप प्ले सूट के साथ भी यह एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. सिंगल कलर के प्ले सूट पर ब्राइट कलर का श्रग या जैकेट पहनें.
और भी पढ़ें:  मॉनसून फैशन ट्रेंड्स 2019 (Monsoon Fashion Trends 2019)
  • शर्ट ड्रेस और टी-शर्ट ड्रेस भी काफ़ी फैशन में हैं और ये मॉनसून के लिए परफेक्ट चॉइस हैं.
  • ऐसा नहीं है कि आप लॉन्ग ड्रेस या स्कर्ट्स बिल्कुल भी नहीं पहन सकतीं. बस, उनका स्टाइल और फैब्रिक सिलेक्शन सोच-समझकर करें.
Monsoon Styling Ideas
  • आप ऐसा फैब्रिक सिलेक्ट करें, जो लाइट वेट हो और जल्दी सूखे.
  • कोशिश करें कि उनमें फ्लेयर बहुत ज़्यादा न हो, जितना स्ट्रेट होगा, उतना कंफर्टेबल होगा.
  • मॉनसून में ब्राइट कलर्स काफ़ी कूल लगते हैं. कुछ अलग लुक ट्राई करना हो, तो कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें.
  • रेनी शूज़ में भी काफ़ी ब्राइट कलर्स इन हैं, उन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.
और भी पढ़ें: ज्योमैट्रिक प्रिंट्स पहनने के 5 आसान टिप्स (5 Ways To Wear Geometric Prints)

Share this article