- प्ले सूट अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह कंफर्टेबल भी रहता है और काफ़ी हॉट लुक भी देता है.
- लॉन्ग की बजाय शॉर्ट स्कर्ट्स पहनें. आजकल काफ़ी ट्रेंडी स्कर्ट्स के ऑप्शन्स हैं, जैसे- रफल स्कर्ट को टैंक टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.
- ऐसा नहीं है कि मॉनसून में आप लेयरिंग नहीं कर सकतीं, पर इसे थोड़ा स्मार्टली करना होगा. केप्री पैंट के साथ स्टाइलिश ब्लाउज़ या क्रॉप टॉप पहनें और उसे श्रग के साथ पेयर करें.
- आप प्ले सूट के साथ भी यह एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. सिंगल कलर के प्ले सूट पर ब्राइट कलर का श्रग या जैकेट पहनें.
- शर्ट ड्रेस और टी-शर्ट ड्रेस भी काफ़ी फैशन में हैं और ये मॉनसून के लिए परफेक्ट चॉइस हैं.
- ऐसा नहीं है कि आप लॉन्ग ड्रेस या स्कर्ट्स बिल्कुल भी नहीं पहन सकतीं. बस, उनका स्टाइल और फैब्रिक सिलेक्शन सोच-समझकर करें.
- आप ऐसा फैब्रिक सिलेक्ट करें, जो लाइट वेट हो और जल्दी सूखे.
- कोशिश करें कि उनमें फ्लेयर बहुत ज़्यादा न हो, जितना स्ट्रेट होगा, उतना कंफर्टेबल होगा.
- मॉनसून में ब्राइट कलर्स काफ़ी कूल लगते हैं. कुछ अलग लुक ट्राई करना हो, तो कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें.
- रेनी शूज़ में भी काफ़ी ब्राइट कलर्स इन हैं, उन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.
Link Copied