Close

मॉनसून ट्रीट: स्पाइसी कॉर्न पकौड़ा (Monsoon Treat: Spicy Corn Pakoda)

बारिश के मौसम में चाय के साथ गरम-गरम कॉर्न पकौड़े खाने का मज़ा ही अलग है. अगर आप ये मज़ा लेना चाहते हैं, तो चलिए ट्राई करते हैं स्पाइसी कॉर्न पकौड़े-

सामग्री:

  • 1 कप कॉर्न
  • 1-1 टेबलस्पून मैदा और कॉर्नफ्लोर
  • 1 टीस्पून सोया सॉस
  • 2 टीस्पून हरी प्याज़ का हरावाला भाग
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल.

विधि:

  • बाउल में तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके मीडियम साइज़ के पकौड़े डालें और क्रिस्पी होने तक तल लें.
  • चिली सॉस के साथ सर्व करें.

Share this article