Close

नहीं रहीं मदर ईरानी, बोमन ईरानी ने इमोशनल पोस्ट लिखकर शेयर की मां के निधन की न्यूज़(Mother Irani Passes Away, Boman Irani Shares News Of His Mother’s Death With Emotional Note)

एक्टर बोमन ईरानी की मां जेरबानू ईरानी की 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ये न्यूज़ अपने फैन्स के साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बोमन हर साल अपनी मां को फादर्स डे पर भी विश करते थे, क्योंकि उनका कहना था कि उनकी मां ने ही माता-पिता दोनों का फर्ज निभाया था.

सोशल मीडिया पर शेयर की न्यूज़

Mother Irani

इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक फोटो शेयर करते हुए बोमन ने लिखा, 'मदर ईरानी ने नींद में ही इस दुनिया को शांति से अलविदा कह दिया. वह 94 वर्ष की थीं, उन्होंने 32 साल की उम्र से ही मेरे लिए मां और पिता, दोनों की भूमिका निभाई. वह बहुत जिंदादिल थीं और कई मजेदार कहानियों से भरी हुआ थीं, जो सिर्फ वही सुना सकती थीं.'

खाना और गाना था पसंद

Mother Irani

बोमन ने आगे लिखा, 'एक ऐसा लम्बा हाथ जो हमेशा अपनी जेब में कुछ न कुछ टटोलता रहता था. जब भी वह मुझे फिल्मों के लिए भेजती थीं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखती थीं कि कंपाउंड किड्स मेरे साथ रहें. वह हमेशा कहती थीं कि 'पॉपकार्न मत भूलना.'

कल रात उन्होंने मलाई कुल्फी और कुछ आम मांगे

Boman Irani

बोमन ने बताया कि उनकी माँ को अपना भोजन और गाने पसंद थे. वह एक फ्लैश में विकिपीडिया और आईएमडीबी के फैक्ट चेक कर सकती थीं. आखिर तक उनकी मेमोरी शार्प थी. वे हमेशा कहती थीं- आप एक्टर इसलिए नहीं हैं कि लोग आपकी तारीफ करें. आप एक एक्टर हैं, इसलिए आप लोगों को स्माइल करा सकते हैं. लोगों को हमेशा खुशी दो. कल रात उन्होंने मलाई कुल्फी और कुछ आम मांगे. वह चाहतीं तो चांद और तारे मांग सकती थीं. वह थीं, और हमेशा रहेंगी……एक स्टार.'

लोग दे रहे मैं मदर ईरानी को श्रद्धांजलि

Mother Irani

बोमन की इस पोस्ट पर सेलेब्‍स और फैंस उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, बीते साल 18 नवंबर को बोमन ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी थी और इस पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसके अलावा भी बोमन अक्सर ही मां की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे और अक्सर ही मां के लिए इमोशनल पोस्ट्स लिखा करते थे.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/