Close

मौनी रॉय ने बढ़ाया अपने काम का दायरा, एक्टिंग और मॉडलिंग के बाद बिज़नेस की दुनिया में रखा कदम (Mouni Roy Increased Field of Her Work, Stepped into Business World After Acting and Modeling)

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपना जलवा बिखेरने वाली टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मौनी अक्सर अपने ग्लैमर अंदाज़ से फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्टिंग और मॉडलिंग के ज़रिए मौनी रॉय खूब पैसा कमा रही हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों की कमाई करने वाली मौनी ने अब अपने काम का दायरा बढ़ा दिया है. जी हां, एक्टिंग और मॉडलिंग के बाद अब मौनी ने बिज़नेस की दुनिया में कदम रखा है. आखिर मौनी कौन सा बिज़नेस कर रही हैं, आइए जानते हैं.

टीवी के सितारे हों या फिर बड़े पर्दे के, कई सेलेब्स एक्टिंग के अलावा साइड बिज़नेस करके तगड़ी कमाई करते हैं और अब उन सेलेब्स की लिस्ट में मौनी रॉय का नाम भी जुड़ गया है. मौनी अब एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ बिज़नेस वुमन भी बन गई हैं, जिससे न सिर्फ उनके काम का दायरा बढ़ा है, बल्कि आय का नया स्रोत भी खुल गया है. यह भी पढ़ें: बिखरे हुए परिवार में बड़ी हुई हैं दीपिका कक्कड़, इस वजह से आज तक नहीं बना सकीं किसी को अपना दोस्त (Dipika Kakar has grown up in a Scattered Family, Due to This She has not Made any Friend Till Date)

रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी रॉय ने हाल ही में मुंबई में एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जिसका नाम उन्होंने बदमाश रखा है. एक्ट्रेस ने रेस्टोरेंट के उद्घाटन के मौके पर कई सेलेब्स को इनवाइट भी किया था. बदमाश रेस्टोरेंट की शुरुआत के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में मौनी रॉय के अलावा दिशा पटानी से लेकर जुबिन नौटियाल जैसे कई सेलेब्स नज़र आए थे.

मौनी रॉय के लिए रेस्टोरेंट का बिज़नेस काफी नया है, लेकिन एक्ट्रेस को उम्मीद है कि वो इसमें कामयाब होगीं. बेशक रेस्टोरेंट के बिज़नेस से उनकी कमाई में जबरदस्त इज़ाफा होने वाला है, लेकिन इसके अलावा भी मौनी पहले से ही खूब तगड़ी कमाई कर रही हैं. मौनी की कमाई का मुख्य ज़रिया एक्टिंग, मॉडलिंग, इंस्टाग्राम सहित कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंफ्लुएंसिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है. यह भी पढ़ें; एकता कपूर ने 15 साल की उम्र से ही सजा लिए थे शादी के सपने, फिर क्यों अब तक कुंवारी हैं टीवी की क्वीन (Ekta Kapoor Started Dreaming About Marriage at The Age of 15, Then Why She is Still Single)

बहरहाल, मौनी की कुल संपत्ति की बात करें तो नेटवर्थ रडार डॉट ओआरजी के मुताबिक, एक्ट्रेस की मौजूदा नेटवर्थ 5.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 45 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में काम करने के लिए मौनी 1 करोड़ रुपए के आसपास फीस चार्ज करती हैं, जबकि उनकी मंथली इनकम लगभग 50 लाख है और सालाना की उनकी इनकम 6 करोड़ के आसपास है.

Share this article