छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक धूम मचाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mauni Roy) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मौनी रॉय ने बताया कि 21 साल की उम्र में एक आदमी ने उनके साथ शर्मनाक हरकत (Shameful Incident) करने की कोशिश की थी. मौनी रॉय के इस चौंकाने वाले किस्से को सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए.

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली मौनी रॉय अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स अपने फैंस को देती रहती हैं. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक खुलासा किया कि जब वे 21 साल की थीं, तब उनके साथ एक आदमी ने ऐसी गंदी हरकत की, कि उस गंदी हरकत के बाद वे बहुत डर गई थीं

इस इंटरव्यू के दौरान जब मौनी रॉय से कास्टिंग काउच के बारे में पूछा तो मौनी ने अपने साथ हुई शर्मनाक घटना के बारे में बताया. मौनी कहती हैं- जब ये घटना मेरे साथ हुई तब मैं 21 या 22 साल थी. किसी काम से ऑफिस गई थी. एक कमरे के अंदर कुछ लोग बैठे हुए थे. उन्हें ऑडिशन देने के लिए एक कहानी सुनाई जा रही है.

सीन ये था कि एक लड़की स्विमिंग पूल में गिरती है और हीरो उसे बाहर निकालेगा. लड़की को बचाने के लिए हीरो माउथ टू माउथ सांस देगा और उसे होश आ जाएगा. तभी उस आदमी ने अचानक से मेरा चेहरा पकड़ा मुंह से मुंह सांस लेकर दिखाया. उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आया कि ये मेरे साथ क्या हुआ. इस घटना के बाद मेरे डर के मारे मेरे हाथपैर कांपने लगे और मैं तुरंत वहां से चली गई. काफी समय तक मेरे अंदर एक डर बना रहा.

मौनी रॉय के साथ हुए इस घटिया और शर्मनाक हरकत को सुनकर उनके फैंस चौंक गए. मौनी रॉय के अलावा रश्मि देसाई, अंकिता लोखंडे सहित कई टीवी एक्ट्रेसेज ने अपने साथ हुईं कास्टिंग कॉउच जैसी घटिया और गंदी घटना को खुलकर पब्लिक के सामने बताया.
