
अक्षय कुमार की फिल्म
गोल्ड की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में अक्षय का लुक कमाल का है. अब इस फिल्म में शामिल हो गई हैं टीवी की
नागिन मौनी रॉय. फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें मौनी ब्लैक एंड रेड साड़ी में बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. अक्षय सफ़ेद धोती और खाकी रंग के कुर्ते में नज़र आ रहे हैं. दोनों का ये बंगाली लुक इस फिल्म में दिलचस्पी को और बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर वायरल हुईं तैमूर की ख़ास तस्वीरें
लवडम के लिए जन्में हैं अबराम
गोल्ड को डायरेक्ट कर रही हैं रीमा कागती. यह फिल्म 1948 में हुए ओलंपिक में भारत के खिलाडियों द्वारा जीते गए पहले गोल्ड मेडल की कहानी पर आधारित होगी.