
रेटिंग: ***
इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के सुपुत्र संभाजी राजे की बहादुरी और दहाड़ का कोई सानी नहीं. निर्देशक लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर ने 'छावा' फिल्म के ज़रिए विक्की कौशल अभिनीत संभाजी की अविस्मरणीय भूमिका को सार्थक किया है.

कह सकते हैं, विक्की कौशल की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस रही है छावा. युद्ध लड़ना हो, भावनात्मक प्रसंग हो या फिर पत्नी येसूबाई के रूप में रश्मिका मंदाना के साथ श्री-सखी श्री से जुड़ा वार्तालाप हो, हर रंग में रंगे दिखाई दिए वे. उनका बख़ूबी साथ दिया रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता, अक्षय खन्ना जैसे मंजे हुए कलाकारों ने.
लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है यह फिल्म. म्यूज़िक की बात करें तो ए. आर. रहमान का संगीत उस लेवल का नहीं रहा जिसके के लिए वे मशहूर हैं.
निर्माता दिनेश विजन की इस फिल्म की कहानी को लेखकों की लंबी टीम ने मिलकर लिखी है, जिसमें ऋषी विरमानी, कौस्तुभ सावरकर, उनमान बंकर, इरशाद कामिल, ओंकार महाजन और लक्ष्मण उतेकर.
फिल्म के कुछ संवाद ज़बर्दस्त हैं, जैसे-
हाथी, घोड़े, तोप, तलवारें फौज तो तेरी सारी है, पर ज़ंजीर में जकड़ा राजा मेरा अब भी सब पे भारी है…
वह अपनी मौत का जश्न मनाकर चला गया और छोड़ गया हमें अपनी ज़िंदगी का मातम मनाने को…
विक्की कौशल के फैंस के लिए अनमोल तोहफ़ा है छावां.

Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.