- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Film Review: फ़ीकी है ̵...
Home » Film Review: फ़ीकी है ̵...
Film Review: फ़ीकी है ‘कॉफी विद डी’ (Movie Review: Coffee with D)

By Meri Saheli Team in FILM , Entertainment
फिल्म- कॉफी विद डी (Coffee with D)
स्टारकास्ट- सुनील ग्रोवर, अंजना सुखानी, पंकज त्रिपाठी, दीपानिता शर्मा
निर्देशक- विशाल मिश्रा
रेटिंग- 1.5 स्टार
कहानी
कॉफी विद डी कहानी है एक न्यूज एंकर की, जिसका नाम है अर्नब घोष (सुनील ग्रोवर). अपनी नौकरी बचाने के लिए वो अंडरवर्ल्ड डॉन डी (जाकिर हुसैन) का इंटरव्यू करने जाता है. जिसके बाद उसकी लाइफ में क्या-क्या होता है, इस पर आधारित है ये फिल्म.
कॉफी विद डी कहानी है एक न्यूज एंकर की, जिसका नाम है अर्नब घोष (सुनील ग्रोवर). अपनी नौकरी बचाने के लिए वो अंडरवर्ल्ड डॉन डी (जाकिर हुसैन) का इंटरव्यू करने जाता है. जिसके बाद उसकी लाइफ में क्या-क्या होता है, इस पर आधारित है ये फिल्म.
कमज़ोर कड़ी
फिल्म की कहानी काफ़ी प्रेडिक्टेबल है, इसलिए फिल्म बोरिंग लगने लगती है. विशाल मिश्रा पहली बार फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, ऐसे में निर्देशन में थोड़ी कमी ज़रूर नज़र आती है.
किसकी ऐक्टिंग में था दम
सुनील ग्रोवर यूं तो अच्छे ऐक्टर माने जाते हैं, लेकिन इस फिल्म में अपनी ऐक्टिंग की छाप छोड़ने में वो कामयाब नहीं हो पाए हैं. डॉन के किरदार में जाकिर हुसैन ठीक ठाक लग रहे हैं. फिल्म के गाने भी फिल्म को संभाल नहीं पाए.
फिल्म देखने जाएं या नहीं
अगर आप सुनील ग्रोवर के फैन हैं, तो चले जाएं फिल्म देखने. लेकिन अगर आप ये फिल्म नहीं भी देख पाते है, तो कोई बड़ा नुक़सान नहीं होगा आपका. वैसे आप चाहें तो फिल्म के टीवी पर आने का भी इंतजार कर सकते हैं.
अगर आप सुनील ग्रोवर के फैन हैं, तो चले जाएं फिल्म देखने. लेकिन अगर आप ये फिल्म नहीं भी देख पाते है, तो कोई बड़ा नुक़सान नहीं होगा आपका. वैसे आप चाहें तो फिल्म के टीवी पर आने का भी इंतजार कर सकते हैं.
– प्रियंका सिंह