हाल ही में बॉलीवुड से एक बुरी खबर सुनने में आ रही है कि वेटेरन एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. आइए एक नज़र डालते हैं हिंदी फिल्मों में सतीश कौशिक द्वारा निभाई गई कुछ सबसे यादगार भूमिकाओं पर.
पॉपुलर एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक का 67 वर्ष की उम्र दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अपने फ़िल्मी करियर में सतीश कौशिक ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अपनी जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को प्रभावित किया और कई अवॉर्ड्स भी एक्टर ने अपने नाम किए. तो चलिए एक नज़र डालते हैं सतीश कौशिक की उन फिल्मों पर जिनमें उन्होंने आइकोनिक किरदार निभाए.
अशोक- फिल्म: जाने भी दो यारो (1983)
यह फिल्म सतीश कौशिक की डेब्यू फिल्म भी थी. इस फिल्म में सतीश कौशिक अशोक का किरदार निभाया है.सतीश इस फिल्म में पंकज कपूर के अस्सिटेंट बने हैं. जो एक कर्रप्ट कांट्रेक्टर होता है. मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा है. इस फिल्म में सतीश और एक अन्य पात्र के बीच चल एक विशेष टेलीफोनिक बातचीत दर्शकों के हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती है.
कैलेंडर- फिल्म मिस्टर इंडिया (1987)
डायरेक्टर शेखर कपूर के निर्देशन वाली इस फिल्म में सतीश कौशिक कैलेंडर का किरदार निभाया था. अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सतीश कौशिक ने 'कैलेंडर' के किरदार में जान डाल दी थी. एक्टर का ये किरदार दर्शकों के दिलों दिमाग पर इतना गहरा छप गया था कि उन्हें कई बार तो लोग उन्हें कैलेंडर के नाम से ही बुलाते थे. ये किरदार सतीश कौशिक के एक्टिंग करियर के मोस्ट आइकोनिक रोल्स में से एक है.
काशीराम- फिल्म: राम लखन (1989)
सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म राम लखन मल्टीस्टारर फिल्म थी, लेकिन काशीराम के रूप में सतीश ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया.
मुत्थु स्वामी- फिल्म: साजन चले ससुराल (1996)
इस फिल्म में सतीश कौशिक ने दक्षिण भारतीय तबला वादक मुरनचंद 'मुत्थु' स्वामी का किरदार अदा किया है. इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा और करिश्मा कपूर की मुख्य भूमिका थे. ये फिल्म भी सतीश की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है.
चंदा मामा- फिल्म- मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी (1997)
फिल्म मेकर डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में सतीश ने अक्षय कुमार के चाचा का रोल अदा किया था. इस फिल्म में सतीश कौशिक की जबर्दस्त डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था.
पप्पू पेजर- फिल्म दीवाना मस्ताना (1997)
डेविड धवन के निर्देशन बानी इस फिल्म में सतीश कौशिक ने पप्पू पेजर का किरदार निभाया है, जो एक कॉन्ट्रैक्ट किलर होता है. इस फिल्म में भी सतीश ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया