एक्ट्रेस और डांसर मुक्ति मोहन हाल ही में एनिमल एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. इतने दिनों बाद भी न्यूली वेड्स कपल की वेडिग और प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पे वायरल हो रही हैं. हाल ही में मुक्ति ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सिल्वर बॉर्डर वाले येलो कलर लहंगे के साथ मुक्ति ने सिल्वर बॉर्डर वाली हाफ स्लीप की बैकलेस चोली पहनी है. साथ में मैचिंग का दुपट्टा पेअर किया है.
एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट ज्वेलरी के तौर पर लेयरेड नेकपीस, पर्ल के मैचिंग एयरिंग्स और बड़ा-सा मांग टीका कैरी किया है.
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने शीन टच दिया, हाफ हेयर बन बनाया है. बिंदी के तौर पर एक छोटा सा पर्ल लगाकर अपने लुक को कम्पलीट किया है.
हल्दी सेरेमनी की इन तस्वीरों में मुक्ति मोहन अपनी दोनों बहनों शक्ति, नीति मोहन, अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ कैंडिड पोज़ देते हुए नज़र आ रही है.
एक और फोटो में होने वाली दुल्हन अपनी बहनों और फ्रेंड्स के साथ सेल्फी पोज़ दे रही है.
एक फोटो में दुल्हन की बहन शक्ति मोहन दुल्हन को कुछ खिला रही है.
बाकी की तस्वीरों में मुक्ति की फैमिली के मेंबर्स मुक्ति के फेस पर शगुन की हल्दी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मुक्ति ने संगीत नाइट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है-