Link Copied
दंगल एक्ट्रेस ज़ायरा से छेड़छाड़ करनेवाला शख़्स गिरफ़्तार ( Mumbai Businessman Arrested For Allegedly Molesting Teen Actress On Flight)
फिल्म 'दंगल' की एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) (17) से विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट में छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उसे मुंबई पुलिस ने रविवार शाम गिरफ़्तार किया. उसकी पहचान 39 साल के विकास सचदेव (Vikas Sachdeva) के तौर पर हुई है. जो एक बिज़नेसमैन है.
https://www.instagram.com/p/Bcgq2_qnPi6/?tagged=zairawasim
आपको बता दें कि ज़ायरा ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाइव वीडियो शेयर करके किया था. एक्ट्रेस ज़ायरा ने लिखा, ''मैं दिल्ली से मुंबई फ्लाइट में सफ़र कर रही थी. पीछे बैठे एक अधेड़ ने दो घंटे के सफर में मुझे परेशान किया. मैंने इसे अच्छी तरह से समझाने के लिए फोन में रिकॉर्ड करने की कोशिश की, लेकिन केबिन में धीमी लाइट की वजह से ऐसा नहीं कर पाई. क़रीब 5-10 मिनट तक वह पैर से मुझे कमर और गर्दन पर टच करता रहा.'' ज़ायरा ने वीडियो में कहा, ''मैंने अभी मुंबई में लैंड किया है. ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. ये कोई तरीका नहीं कि आप एक इंसान को ऐसा महसूस कराएं. क्या आप ऐसे ही लड़कियों की रक्षा करेंगे? कोई मदद के लिए नहीं आया. ये बहुत डरावना अनुभव था. जब तक हम अपनी मदद करने की नहीं ठानेंगे, कोई हमारी मदद के लिए नहीं आएगा.''
विस्तारा फ्लाइट में छेड़छाड़ की घटना के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम ज़ायरा वसीम का बयान दर्ज करने के लिए होटल पहुंची. उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए एयरलाइन्स को नोटिस जारी किया. एविएशन मिनिस्ट्री ने भी विस्तारा से डिटेल रिपोर्ट मांगी. महिला आयोग ने विस्तारा को नोटिस जारी किया.
ये भी पढ़ेंः जैकलिन ने कंफर्म की विराट-अनुष्का की शादी की ख़बर
[amazon_link asins='B01MT0QKAG,B0745BNFYV,B01LYX8UPN,B071HWTHPH' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='dfae4ef2-de4d-11e7-acdf-2d04f1d4958a']