मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai M.B.B.S) सहित अन्य बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर विशाल ठक्कर (Vishal Thakkar) बीते 3 साल से लापता है, लेकिन आज तक उसका किसी को कोई सुराग नहीं मिला. परिवार अब भी आस लगाए बैठा है लेकिन इस मामले में कोई नई अपडेट नहीं आई है. 31 दिसंबर 2015 की रात विशाल ठक्कर एक मूवी की स्क्रीनिंग पर गया था जहां वो अपनी मां को अपने साथ ले जाना चाहता था. लेकिन उसकी मां दुर्गा उसके साथ नहीं जा सकीं. जिसके बाद विशाल मां से 500 रुपए लेकर स्क्रीनिंग के लिए चला गया.
उस रात ही विशाल के फोन से उनके पिता को एक मैसेज आया. विशाल ने रात 1 बजे अपने पिता को मैसेज किया कि मैं एक पार्टी में जा रहा हूं. कल मिलते हैं. विशाल के गायब होने से पहले उसने लोगों को फेसबुक पर पोस्ट कर नए साल की शुभकानाएं भी दी थीं. जिसके बाद अगली सुबह विशाल का फोन भी बंद हो गया. तीन साल से अब तक विशाल के परिवार वाले उसके एक आहट का इंतजार कर रहे हैं.
विशाल की अंतिम लोकेशन घोडबंदर रोड पर मिला, जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था. जहां से उसने अंधेरी के लिए ऑटो ली. इसके बाद से ही विशाल का फोन बंद है और उसकी कोई जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि विशाल पर उसकी एक गर्लफ्रेंड ने रेप का आरोप भी लगाया था लेकिन बाद में दोनों ने मिलकर उस मामले को सुलझा लिया और विशाल के खिलाफ केस को वापस ले लिया. लेकिन इस घटना के बाद कहा जाता है कि विशाल काफी डिस्टर्ब रहने लगा था, क्योंकि रेप का आरोप लगने के बाद उसके पास काम भी नहीं था. 2003 में मुन्नाभाई एमबीबीएम में अपनी सात मिनट की एक्टिंग के बाद फेमस हो गए थे. इसके बाद वह साल 2005 के दौरान टैंगों चार्ली और लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आया था. तीन साल बाद पुलिस भी विशाल का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. विशाल की मां कहती हैं कि आज मेरा बेटा.कहां और किस हालत में है यह कोई नहीं जानता. विशाल आज महज एक पहेली बनकर रह गया है. ये भी पढ़ेंः Movie Review: ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (Movie Review Of The Accidental Prime Minister)