आपको बता दें कि पवित्रा और पारस कथित तौर पर क्रिकेट बॉक्स लीग के दौरान क़रीब आए थे, लेकिन अब उनके रास्ते अलग हो गए हैं. मशहूर अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रोमांटिक तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, जिससे साफ़ हो गया है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.
हालांकि पारस पवित्रा के लिए पहले बहुत एक्सप्रेसिव और स्वीट मैसेजेज़ लिखा करते थे. एक बार अपनी और पवित्रा की एक पिक्चर पर उन्होंने कैप्शन लिखा था, ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी-मेरी कहानी है.
एक दूसरे पिक्चर में उन्होंने पवित्रा को बर्थडे विश करते हुए लिखा था," इस दुनिया की सबसे सुंदर लड़की को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. तुम मेरे लिए सबकुछ हो. भगवान तुम्हें सारी ख़ुशियां दें. '' आपको बता दें कि इससे पहले पवित्रा मार्च 2016 में किसी बिज़नेसमैन से शादी करनेवाली थीं, लेकिन उनकी शादी कैंसिल हो गई क्योंकि पवित्रा में एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल ये है मोहब्बतें में री-एंट्री कर दी.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के घर से लाखों के गहने चुरा ले गए चोर (Bollywood Singer Mika Singh Filed A Complaint Of Theft)
”
Link Copied
